• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पगमिल मशीन हेतु आनलाइन आवेदन करें 31 जुलाई तक

ByNeeraj sahu

Jul 23, 2025
पगमिल मशीन हेतु आनलाइन आवेदन करें 31 जुलाई तक
          झांसी : माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत पगमिल मशीन हेतु जनपद झांसी के वर्ष 2019 से 2023 तक मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में रूपया 5.00 लाख तक वित्तपोषित इकाईयो को पगमिल वितरण हेतु 04 इकाईयो के लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
        जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर0के0 गुप्ता द्वारा वित्तपोषित लाभार्थियो को सूचित किया गया है कि पगमिल मशीन हेतु अपना आवेदन ऑनलाइन माटीकला टूल किट्स हेतु बेबासाइट Upmatikalaboard.in पर दिनांक 30 जुलाई 2025‌‌ तक करें ।
        उन्होंने बताया कि लाभार्थियो के चयन में उन उद्यमियों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी जो मिट्टी के कुलहड एंव गिलास बनाकर समाज में दिन-प्रतिदिन माटीकला उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दे रहे है, साथ ही लाभार्थियो के चयन में महिला अभ्यार्थी को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी, जिससे उन्हे उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके एंव लाभार्थियो के चयन में अपेक्षाकृत कमजोर इकाईयों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
        अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे किसी भी कार्यदिवस में या मोबाइल नम्बर 7408410797 एंव 7355954509 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jhansidarshan.in