• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कौशल रथ के माध्यम से उ०प्र० कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार

ByNeeraj sahu

Jul 23, 2025
कौशल रथ के माध्यम से उ०प्र० कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार
       झांसी : दिनांक 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस की दसवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मिशन मुख्यालय, उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा रवाना किया गया था, जो कौशल रथ आज जनपद में पहुंचा।
         कौशल रथ के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहत्तर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं सम्बन्धी जानकारी को जनसामान्य में जागरूकता का विस्तार करने के उद्‌देश्य से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
 ‌       मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा कौशल रथ को हरी झंडी दिखाकर विकास भवन परिसर से रवाना किया गया इस कौशल रथ के माध्यम से कौशल विकास अन्तर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जनपद में सजीव प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
         कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रधानाचार्य  एस. के. श्रीवास्तव, एम.आई.एस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव, आई एस मैनेजर नीरज यादव एवं आदित्य सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक व अन्य प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Jhansidarshan.in