• Wed. Jul 23rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अधिवक्ता पर 107/16 की कार्यवाही के विरोध में बार संघ अध्यक्ष अयूब सिद्दीकी ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ByNeeraj sahu

Jul 22, 2025

अधिवक्ता पर 107/16 की कार्यवाही के विरोध में बार संघ अध्यक्ष अयूब सिद्दीकी ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गरौठा झांसी।। तहसील गरौठा के अधिवक्ता पर धारा 126/135b.n.s.s के तहत की गई प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर स्थानीय बार संघ में रोष व्याप्त है। इस मामले में बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की।

बार संघ अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा कि आनंद प्रकाश यादव अधिवक्ता एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके विरुद्ध की गई यह कार्यवाही अनुचित है। इससे न केवल अधिवक्ता समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि विधि व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है।

ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए अधिवक्ता पर की गई धारा 126/135 b.n.s.sकी कार्यवाही को शीघ्र निरस्त किया जाए साथ ही भविष्य में अधिवक्ताओं के सम्मान को बनाए रखने की बात भी प्रमुखता से कही है इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष अयूब सिद्दीकी एड. रामसेवक पाठक एड. डीके जैन एड. पीड़ित आनंद प्रकाश यादव एड. AP वर्मा एड. प्रमोद राय एड. प्रदीप अड़जरिया सिया शरण रिछारिया एड. अमित प्रताप सिंह शिवम मिश्रा विनोद खरे विवेक त्रिपाठी सहित अन्य कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।।

Jhansidarshan.in