• Wed. Jul 23rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उरई स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान, चित्रकूट धाम श्रावण अमावस्या मेले..

ByNeeraj sahu

Jul 22, 2025

उरई स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच महाअभियान

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज दिनांक 22.07.2025 को उरई रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले तथा गंदगी फैलाने वाले यात्रियों की धरपकड़ की गई । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा । इस प्रकार जांच के दौरान कुल 208 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल रु. 130275/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया | जाँच के दौरान स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गयी तथा महिला कोच, दिव्यांग कोच से अनधिकृत यात्रियों को शिफ्ट भी किया गया I
सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, श्रीलाल जी,  इम्तियाज रहमान डिप्टी सीटीआई, जितेंद्र कुमार वर्मा सीटीआई, महेंद्र सिंह पटेल डिप्टी सीटीआई, मोहम्मद मुदस्सर खान डिप्टी सीटीआई,  मुकेश कुशवाहा डिप्टी सीटीआई,  नरेश शर्मा डिप्टी सीटीआई,  नीरज वर्मा सीटीआई, पवन कुमार डिप्टी सीटीआई, आर के राजन डिप्टी सीटीआई,  रवि राय डिप्टी सीटीआई तथा रूपेंद्र कुमार डिप्टी सीटीआई द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया ।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।

(2) CHITRAKOOT MELA 

 रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांकः 23.07.25 से 25.07.25 तक  चित्रकूट धाम श्रावण अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा दो मेला स्पेशल गाड़ियों के सञ्चालन के साथ-साथ एक मेमू का आवश्यकतानुसार विस्तारीकरण।

(1) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – चित्रकूट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य एक मेला स्पेशल का सञ्चालन I
1 .दिनांकः 23.07.25 से 25.07.25 तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10:10 बजे, ओरछा से 10:26 बजे, बरूआसागर से 10:37, निवाडी से 10:48, मगरपुर से 10:56, टेहरका से 11:04, रानीपुर रोड से 11:15, मऊरानीपुर से 11:27, रोरा से 11:38, हरपालपुर से 11:52, घुटई से 12:03, बेलाताल से 12:16, कुलपहाड से 12:36, चरखारी रोड से 12:47, महोबा से 13:32, वरीपुरा से 13:43, कबरई से 14:01, मटौंध से 14:16, खैराडा से 14:36, बांदा से 15:30, डिंगवही से 15:46, खुरहण्ड से 16:01, अतर्रा से 16:17, बदौसा से 16:31, भरतकूप 16:46 बजे, शिवरामपुर 17:01 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे, शिवरामपुर से 19:34, भरतकूप से 19:42, बदौसा से 19:53, अतर्रा से 20:03, खुरहण्ड से 20:14, डिंगवही से 20:23, बांदा से 20:55, खैराडा से 21:09, मटौंध से 21:19, कबरई से 21:30, वरीपुरा से 21:40, महोबा से 21:52, चरखारी रोड से 22:02, कुलपहाड से 22:12, बेलाताल से 22:21, घुटई से 22:32, हरपालपुर से 22:43, रोरा से 22:55, मऊरानीपुर से 23:06, रानीपुर रोड से 23:16, टेहरका से 23:26, मगरपुर से 23:41, निवाडी से 23:48, बरूआसागर से 23:58, ओरछा से 00:08 बजे होगा। झांसी यह गाडी 01:00 बजे पहुचेगी।

(2) वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – चित्रकूट – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के मध्य एक मेला स्पेशल का सञ्चालन I
2 .दिनांकः 23.07.25 से 25.07.25 तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 20:10 बजे, ओरछा से 20:26 बजे, बरूआसागर से 20:37, निवाडी से 20:48, मगरपुर से 20:56, टेहरका से 21:04, रानीपुर रोड से 21:15, मऊरानीपुर से 21:27, रोरा से 21:38, हरपालपुर से 21:52, घुटई से 22:03, बेलाताल से 22:51, कुलपहाड से 23:01, चरखारी रोड से 23:12, महोबा से 23:42, वरीपुरा से 23:53, कबरई से 00:13, मटौंध से 00:25, खैराडा से 00:36, बांदा से 01:05, डिंगवही से 01:20, खुरहण्ड से 01:40, अतर्रा से 01:53, बदौसा से 02:03, भरतकूप 02:15 बजे, शिवरामपुर 02:41 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 03:05 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 04:40 बजे, शिवरामपुर से 04:54, भरतकूप से 05:02, बदौसा से 05:13, अतर्रा से 05:41, खुरहण्ड से 05:50, डिंगवही से 05:59, बांदा से 06:50, खैराडा से 07:04, मटौंध से 07:14, कबरई से 07:25, वरीपुरा से 07:35, महोबा से 07:47, चरखारी रोड से 07:57, कुलपहाड से 08:07, बेलाताल से 08:16, घुटई से 08:27, हरपालपुर से 08:38, रोरा से 09:10, मऊरानीपुर से 09:21, रानीपुर रोड से 09:31, टेहरका से 10:04, मगरपुर से 10:13, निवाडी से 10:20, बरूआसागर से 10:30, ओरछा से 10:41 बजे होगा। झांसी यह गाडी 11:10 बजे पहुचेगी।

(3) दिनांकः 23.07.25 से 25.07.25 तक गाडी संख्या 66613/14 झांसी-बांदा मेमू आवश्यकता अनुसार चित्रकूटधाम कर्वी तक विस्तारित की जायेगी | इसके अतिरिक्त  “सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त रैक कानपुर में स्टैंडबाय के रूप में रखा जाएगा, जिसे आवश्यकता होने पर कानपुर से चित्रकूट के मध्य संचालित किया जाएगा।”

यात्रियों से अनुरोध है की वह उपरोक्त सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की लखनऊ रेलवे स्टेशन पर कौनकोर्स फाउंडेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है I उक्त कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2025 से 24.09.2025 तक यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार कुल 56 फेरे हेतु,  परिवर्तित मार्ग मानक नगर-ऐशबाघ-मल्हार होते हुए जाएगी I इस दौरान यह गाड़ी लखनऊ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी तथा ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेगी I
(4)
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि खैरार-भीमसेन रेल मार्ग पर भरुआसुमेरपुर-जमुनासाउथ बैंक स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या एस-33 पर रोड अंडर ब्रिज (रेलवे किमी. 1357/110-1357/116) को अनुरक्षण कार्य हेतु दिनांक 23.07.2025 से 30.09.2025 तक अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में आने जाने हेतु रेलवे समपार फाटक संख्या एस-31 का उपयोग किया जा सकता है।
(5)
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि खैरार-भीमसेन रेल मार्ग पर खैरार-इचौली स्टेशनों के मध्य स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या एस-4 पर रोड अंडर ब्रिज (रेलवे किमी. 1315/653-1315/660) को अनुरक्षण कार्य हेतु दिनांक 23.07.2025 से 30.09.2025 तक अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में आने जाने हेतु रेलवे समपार फाटक संख्या एस-6 का उपयोग किया जा सकता है।
(6)
  सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि खैरार-भीमसेन रेल मार्ग पर पतारा-कठारा स्टेशनौ के मध्य स्थित रेलवे समपार फाटक संख्या एस-77ए पर रोड अंडर ब्रिज (रेलवे किमी. 1417/275-1417/281) को अनुरक्षण कार्य हेतु दिनांक 23.07.2025 से 30.09.2025 तक अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है। इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में आने जाने हेतु रेलवे समपार फाटक संख्या एस-78 का उपयोग किया जा सकता है।
Jhansidarshan.in