• Wed. Jul 23rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रक को ओवरटेक करते वक्त डिवाइडर से टकराई कार, पांच घायल — एसडीएम ने पहुंचकर कराया उपचार

ByNeeraj sahu

Jul 21, 2025

ट्रक को ओवरटेक करते वक्त डिवाइडर से टकराई कार, पांच घायल — एसडीएम ने पहुंचकर कराया उपचार

झाँसी। जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक के ओवरटेक करने के दौरान एक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जानकर त्वरित उपचार की व्यवस्था कराई।

जानकारी के अनुसार, पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी निवासी पीयूष पाल पुत्र वीर सिंह (25), नितेश पाल पुत्र सुरेश पाल (32), अर्जुन, अजय और जालौन जनपद के ग्राम सलैया निवासी राहुल पाल पुत्र नरेश पाल (23) एक कार में सवार होकर त्रयोदशी कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र बांटने पूंछ गए थे। कार्यक्रम संपन्न कर सभी लोग वापस ग्राम पनारी लौट रहे थे।

जैसे ही कार ग्राम खिल्ली के समीप पहुंची, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक ओवरटेक किया। इस दौरान कार असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो बार पलट गई। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को आनन-फानन में मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

घटना की जानकारी मिलते ही मोंठ के उप जिलाधिकारी अवनीश तिवारी तत्काल सीएचसी पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और परिजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली।

अधीक्षक माता प्रसाद राजपूत के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। हालत गंभीर होने पर तीन घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर यातायात दुरुस्त कराया और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

एसडीएम अवनीश तिवारी ने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि किसी भी घायल के उपचार में कोई कोताही न बरती जाए और इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Jhansidarshan.in