• Wed. Jul 23rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया अनूप एवं हाजरा रब का जन्मदिवस

ByNeeraj sahu

Jul 21, 2025

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया अनूप एवं हाजरा रब का जन्मदिवस

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के पारिवारिक कार्यक्रमों के क्रम में लगातार जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुलाबी गैंग की जिला कमाण्डर हाजरा रब एवं युवा भाजपा नेता अनूप करौसिया का जन्मदिवस मनाया गया। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आमंत्रित कर दोनों का तिलक एवं माल्यार्पण कर केक काटा गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जन्मदिवस और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं। इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा आज के व्यस्त समय में एक दूसरे से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना कठिनाई भरा होता जा रहा है लेकिन कार्यक्रमों में एक दूसरे से भेंट कर चर्चाएं हो जाती हैं। इसीलिए संघर्ष सेवा समिति अपने सदस्यों व सहयोगियों के पारिवारिक कार्यक्रमों को कार्यालय पर ही आयोजित करता आ रहा है। इस अवसर पर रोशन आरा, नाज, आमिर, अब्दुल रब, निषाद, प्रेमलता, अंजुम, पुष्पा शिवहरे, सुमन वर्मा, नीता ठाकुर, फरजाना खान, प्रतिमा ओझा, ज्योति गोस्वामी, नीता माहौर, चेतन ओझा, सूरज प्रसाद वर्मा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, सुशांत गेंडा, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, राहुल रायकवार, अनुज ठाकुर, आनंद चौहान, अंकित प्रजापति, रवि, भोला, धर्मेंद्र कुशवाहा, विशाल खटीक आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in