• Wed. Jul 23rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान में अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित कराकर लाभ उठायें आमजन*

ByNeeraj sahu

Jul 20, 2025

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान में अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित कराकर लाभ उठायें आमजन

अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के विश्राम कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी, आदिल जाफरी, वरिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी, समस्त मध्यस्थ अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वंय सेवकगण (पी०एल०वी०), उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त मध्यस्थ अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वंय सेवकगण (पी०एल०वी०) मध्यस्थता के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये है जिससे कि आप अपने लम्बे समय से चल रहे वाद को उक्त अभियान में चिन्हित कर सुलह समझौते के आधार पर कम से कम समय में निस्तारण करा सकते है। इकसे साथ ही उक्त सम्बन्ध में समस्त विद्वान अधिवक्ता बन्धुओं एवं वादकारियों से अपील की गयी कि आप अपने-अपने उपरोक्त सम्बन्धित वादों को चिन्हित कर आयोजित मध्यस्थता अभियान में अधिक से अधिक वादों को नियत कराते हुए जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराकर इसका लाभ उठायें तथा उक्त से सम्बन्धित कोई भी जानकारी के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
दिनांक 01 जुलाई से दिनांक 30 सितम्बर 2025 में आयोजित राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के माध्यम से अधिकाधिक मामलों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कर जनमानस को इसका लाभ प्रदान कर राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झासी आदिल जाफरी, वरिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी, पैनल लॉयर, पराविधिक स्वंय सेवकगण (पी०एल०वी०), विद्वान अधिक्तागण आदि उपस्थित रहे। कार्याक्रम के अन्त में आदिल् जाफरी, वरिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा उक्त कार्याक्रम का संचालन किया गया।

Jhansidarshan.in