• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी में कब्जा हटाने पहुंची टीम, हुआ हंगामा – बुजुर्ग महिला घायल, भारी विरोध के बीच पुलिस फोर्स तैनात

ByNeeraj sahu

Jul 19, 2025

झांसी में कब्जा हटाने पहुंची टीम, हुआ हंगामा – बुजुर्ग महिला घायल, भारी विरोध के बीच पुलिस फोर्स तैनात

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में आज कोर्ट के आदेश पर जमीन खाली कराने पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हाफिज सिद्दकी इंटर कॉलेज की जमीन से कब्जा हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक टीम के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर नाराज़गी जाहिर की। हंगामा इतना बढ़ा कि हालात संभालने के लिए कई थानों की फोर्स बुलानी पड़ी। वहीं इस दौरान एक बुजुर्ग महिला के घायल होने से माहौल और गरमा गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलेज टीम से जुड़े एक व्यक्ति ने लाठी से हमला किया, जिससे महिला बेहोश होकर गिर पड़ी।

के नवाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और हाफिज सिद्दकी इंटर कॉलेज की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कोर्ट ने जमीन को कॉलेज के पक्ष में घोषित करते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया था, जिस पर कार्रवाई के लिए टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन इस कार्रवाई के दौरान तनावपूर्ण माहौल में एक अप्रिय घटना भी सामने आई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलेज की टीम में मौजूद एक व्यक्ति ने विरोध कर रही बुजुर्ग महिला पर लाठी चला दी। हमले में महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। कई सालों से रह रहे स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि अगर उनके मकान खाली कराए गए तो वे बेघर हो जाएंगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी और 3 से 4 थानों की पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद मामला किसी तरह शांत कराया गया।

 

“हम लोग बरसों से यहां रह रहे हैं। मकान खाली कराने का मतलब है कि हमारी जिंदगी सड़क पर आ जाएगी। और ऊपर से बुजुर्ग महिला पर लाठी चलाना, ये कहां का इंसाफ है? आज टीम खाली कराने आईं थी तो हम लोगों ने मना किया जिसके बाद हम लोगों के साथ मारपीट कर दी और साथ ही एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई है।

Jhansidarshan.in