• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच नगर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के बाद मासूम बालक की बिगड़ी हालत, हुई मौत*

ByNeeraj sahu

Jul 16, 2025

कोंच नगर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के बाद मासूम बालक की बिगड़ी हालत, हुई मौत

मृत बालक के पिता ने एसडीएम कोंच को दिया शिकायती पत्र

चिकित्सक पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

इससे पहले भी चिकित्सक कई मासूमों की जिंदगी से पहले भी कर चुका है खिलवाड़

जालौन :० कोंच नगर के रामकुंड स्थित प्राइवेट वात्सल्य क्लीनिक में उपचार के दौरान एक 11 वर्षीय बालक की मौत होने के बाद मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कोंच ने मौके पर पहुंचकर मृत बालक के पिता से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। बाद में मृतक के पिता ने एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को संबोधित शिकायती पत्र दिया जिसमें उसने प्राइवेट अस्पताल के के चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय से जब उक्त संबंध में जानकारी चाही तो उनका कहना था कि अभी तक उनके पास बालक की मौत के मामले में तहरीर नहीं आयी है, यदि उनके पास तहरीर आती है तो वह नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। हालांकि पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। तो वहीं बालक की मौत के बाद से ही प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक(कंपाउंडर )अस्पताल से गायब बताये जा रहे थे। जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र में रामकुंड स्थित वात्सल्य क्लीनिक में इलाज के दौरान 11 वर्षीय विवेक की मौत हो गई। बताया जाता है कि स्थानीय गांधी नगर निवासी विवेक को मुंह में छाले और पेट दर्द की शिकायत थी। मृतक के पिता रामू ने बताया कि सोमवार को डॉक्टर(कंपाउंडर )उपेन्द्र निरंजन ने बच्चे को इंजेक्शन और ग्लूकोज देकर घर भेज दिया था। अगली सुबह मंगलवार को विवेक की हालत बिगड़ गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन आनन फानन में उसे लेकर प्राइवेट क्लीनिक लेकर पहुंचे लेकिन उन्हें अस्पताल बंद मिला तो इसके बाद परिजन विवेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि अगर डॉक्टर ने समय पर अपना क्लीनिक खोला होता तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। कोंच कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सक (कंपाउंडर )की भूमिका की भी हर बिंदु जांच की जा रही है। जैसे ही बालक की मौत होने की जानकारी सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद को पता चली तो वह मौके पर पहुंचे और मृत बालक के पिता से पूरी जानकारी लेकर उन्हें सांत्वना दी। तभी बेटे की जानकारी मिलते ही सरकारी अस्पताल में पहुंची मृतक विवेक की मां अचेत हो गयी जिसे मोहल्लेवासी संभालने में जुट गये। बाद में मृतक के पिता रामू ने उप जिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह को संबोधित शिकायती पत्र देते हुये बताया कि प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर (कंपाउडर) उपेंद्र निरंजन पर पुत्र के उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। रामू ने एसडीएम से फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। जब उक्त संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोंच विजय कुमार पाण्डेय से जानकारी चाही तो उनका कहना था अभी बालक की मौत के मामले में उनके पास कोई तहरीर नहीं आयी है, यदि तहरीर आती है तो वह नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। बालक की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में बताये जा रहे हैं।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in