विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन राजकीय आईटीआई परिसर, झाँसी में आयोजित किया गया
विधायक सदर ने आई0टी0आई0 के सेवायोजित सर्वश्रेष्ठ 11 प्रशिक्षार्थियों को कौशल यूथ आईकॉन” के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, के संयुक्त तत्वाधान में आज विधायक सदर श्री रवि शर्मा की अध्यक्षता में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन राजकीय आईटीआई परिसर, झाँसी में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सदर श्री रवि शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ ही विभाग व टाटा टैक्नोलॉजी द्वारा संचालित व्यवसायों के द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे कि रिंग्स, लोगो, घड़ियाँ एवं सजावट के सामान आदि के जॉब्स/मॉडलों की बिक्री हेतु लगाये गये प्रर्दशनी एंव स्टाल का निरीक्षण किया गया।
जनपद में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे प्रशिक्षण प्रदाता दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आई0टी0आई0 के सेवायोजित सर्वश्रेष्ठ 11 प्रशिक्षार्थियों को को “कौशल यूथ आईकॉन” के अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सेवायोजित युवाओं ने अपना अनुभव मंच पर साझा किया।
वृहद रोजगार मेले में चयनित हुये उच्च वेतन पर चयनित 11 सेवायोजित प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि विधायक सदर रवि शर्मा एवं संयुक्त निदेशक-प्रशिक्षण, झांसी आशीष दुबे व प्रधानाचार्य एस0 के0 श्रीवास्तव द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये ।साथ ही जनपद में कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ-साथ जनपद में स्थापित महत्वपूर्ण उद्योगों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया ।