जल जीवन मिशन गांव की प्यास के साथ धोखा- पं. पंकज रावत
(भ्रष्टों का मंुह काला करेगी पार्टी)
आज दिनांक 2 जून 2025, गांवों की प्यास बुझान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन की योजना ‘हर घर नल, हर घर जल’ तथा शहरों की प्यास बुझोन के लिए ‘अमृत जल योजना’ बुन्देलखण्ड के लिए किसी घोटाले से कम योजना नहीं है, इस योजना में जिम्मेदार लोग की योजना को पलीता लगा रहे है।
भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि बुन्देलखण्ड को समृद्ध बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जो योजना चलाई जा रही हैं चाहे वह जल जीवन मिशन या फिर अमृत जल योजना हो या फिर झांसी को स्मार्ट बनाने के लिए चलाई गई स्मार्ट सिटी योजना हो, सभी योजना सिर्फ लूट का जरिया बन कर रह गयी, रावत ने कहा कि जल जीवन योजना के तहत जब गांवों का दौरा किया और लोगों से मिला तो गांव वालों ने बताया कि इस योजना में विधिवत रूप से कोई कार्य नहीं हुआ, नालियों से पाईप लाइन को डालकर घरों तक पहुंचाया गया, नलों को लिए स्टैंण्ड नहीं बनाये गये, नलों की टोंटियां भी निम्न दर्जे की लगाई गयी जो बिना उपयोग के अपने आप खराब हो रही है, नल आने का कोई समय नहीं है, कुछ क्षेत्रों में पानी आता है और जहां पुरानी लाईन डली है वहां पानी नहीं दिया जा रहा, गावांे की सड़क को लाइन डालने के लिए खोदा तो गया लेकिन डाला नहीं गया। अधिकारियों द्वारा कुछ गांवों को निरीक्षण किया जाता है और अपने चहतों को बुलाकर योजना को अच्छा कहकर योजना को पूर्ण मान लिया जाता है।
रावत ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कार्य का जिम्मा लिया गैर सरकारी संस्था के खातों और कार्य प्रणाली की तरीके से जांच हो जाये तो कई पहली ही तारीख में जेल की हवा खा लेंगे।
रावत ने कहा कि यदि क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं को तरीके से क्रियान्वित नहीं किया जाता और भ्रष्टों को सजा नहीं दी जाती तो भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी इनका मुंह काला करके सड़कों पर घुमायेगी।
इस अवसर पर राकेश, राजेश तिवारी, प्रभात रावत, आनंद मुदगल, धरन शर्मा, चन्द्र शेखर तिवारी, एनपी सिंह, आशुतोष द्विवेदी, अमित यादव, जय किशन गोस्वामी, राधरमन उपाध्याय, श्रुति चडडा, रोहित शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रभात रावत ने तथा आभार राजेश तिवारी किया।
पंडित पंकज रावत
6394947707