*जीरो पाॅवर्टी अभियान में झांसी मण्डल के तीनों जनपद 5-5 गांव संतृप्त करें*
*जनपद ललितपुर की तर्ज पर नगर पालिकाओं में ई-गर्वनेंस लागू करायें*
*अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित करें*
*छात्रवृत्ति हेतु अभ्यर्थी का सही डाटा विवरण फीड कराना सुनिश्चित करें*
*महिला श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश*
*गैंगस्टर के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश*
————————
झांसी: आज मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व, विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर एवं जालौन में उत्कृष्ट कार्य होने पर बधाई दी। उन्होने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्रदेश में झांसी मण्डल प्रथम आने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक गरीब व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसी प्रकार जीरो पाॅवर्टी अभियान के तहत जनपद जालौन का पहला गरीबी मुक्त गांव का पुरस्कार मिलने पर जिलाधिकारी जालौन की सराहना करते हुये कहा कि मण्डल के तीनों जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन 5-5 गांव संतृप्त करायें, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक अनिवार्य रुप से पहुंचे।
मण्डलायुक्त ने ई-गर्वनेंस में उपलब्धि प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ललितपुर को बधाई देते हुये कहा कि जनपद झांसी व जालौन भी एक-एक नगर पंचायत से शुरुआत करें, जिससे तहत डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन का कार्य प्रारम्भ कराकर जीपीएस के माध्यम से उसकी माॅनीटरिंग करें। कचरा कलैक्शन के दौरान गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाये। उन्होने कहा कि तीनों जनपदों-झांसी, ललितपुर एवं जालौन में अच्छा कार्य करने वाले 3-3 ग्राम विकास अधिकारियों को जिला स्तर पर सम्मानित करें, जिससे अन्य लोगों का भी मनोबल बढ़े।
मण्डलायुक्त ने छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया है कि प्रत्येक अभ्यर्थी का सही डाटा, जिसमें अद्यतन बैंक खाता, मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनों को पेंशन संतृप्तीकरण के लिये खण्ड विकास अधिकारियों के सहयोग से विशेष अभियान चलायें जाने के निर्देश दिये, जिससे पात्र दिव्यांगजनों को पेंशन एवं अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होने तीनों जनपदों में सभी कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालयों के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर बधाई देते हुये टेकओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होने पाठ्य पुस्तकों के वितरण समय से कराने के साथ ही बच्चों को आधार नामांकन हेतु कैम्प लगवाये जाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि महिला श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिये अनुदान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होने श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर तैयार कराकर श्रमिक अड्डों पर, ग्राम पंचायत स्तर, प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये ताकि श्रमिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होने श्रमिकों का पंजीकरण बढ़ाने के लिये प्रभावी कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, जिससे पात्र श्रमिकों को योजनाओ का लाभ अनिवार्य रुप से मिले। उन्होने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवेदन पत्रों को निरंतर लेने के लिये भी निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि तीनों जनपदों में पोषण पोटली का वितरण अवश्य करायें। उन्होने सभी नर्सिंगहोमों का लाइसेंस नियमानुसार नवीनीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद जालौन तथा ललितपुर के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान न देने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने उद्यान विभाग की “पर ड्राॅप मोर क्राॅप” योजना में झांसी मण्डल प्रथम आने पर बधाई दी। उन्होने प्रधानमंत्री फसल योजना का लाभ पात्रों को अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होने भूमि संरक्षण विभाग द्वारा खेत तालाब योजना के अन्तर्गत तालाबों के निर्माण कार्यों में लक्ष्य के अनुरुप अभी से ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश उप निदेशक भूमि संरक्षण को दिये।
मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में स्पष्ट निर्देश दिये कि असंतोषजनक फीडबैक पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान व्यापार कर द्वारा तीनों जनपदों में अच्छा कार्य होने पर जीएसटी अधिकारियों को बधाई दी।
मण्डलायुक्त ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये गैंगस्टर के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने पशु तस्करी, जुआ सट्टा माफिया, एण्टी भू-माफिया, ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक, अवैध खनन पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करें, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में, एनएचएआई के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने की कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में डीआईजी केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी, जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय, एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसएसपी जालौन डाॅ0 दुर्गेश कुमार, एसएसपी ललितपुर मो0 मुश्ताक, अपर आयुक्त प्रशासन उमाकान्त त्रिपाठी, सीडीओ झांसी जुनैद अहमद, डीएफओ जे0बी0 शिंदे, एडीएम वित्त एवं राजस्व झांसी वरुण कुमार पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, एडी हेल्थ डाॅ0 सुमन, उप निदेशक महिला कल्याण श्रवण कुमार गुप्ता, उप निदेशक उद्यान विनय कुमार यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति, उप निदेशक भूमि संरक्षण, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग, यूनिसेफ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पशुपालन, सहकारिता, नेडा विभाग सहित तीनों जनपदों के सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————–