• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जालौन एसपी के कुशल निर्देशन में जालौन पुलिस का लगातार ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ जारी*

ByNeeraj sahu

May 28, 2025

*जालौन एसपी के कुशल निर्देशन में जालौन पुलिस का लगातार ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ जारी*

*नवीन ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डाका डालने वाले 2अन्य बदमाशों से जालौन पुलिस की फिरसे हुई मुठभेड़*

*24 घंटे में हुई जालौन पुलिस की लगातार दूसरी मुठभेड़*

जालौन के कोंच क्षेत्र में बीते 15 मई को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी संजीव सोनी नवीन ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े डाली गई डकैती कांड में जालौन पुलिस की शक्ति का असर अब साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो और बदमाशों को घेर लिया। एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई और एनकाउंटर के डर से खुद ही आत्मसमर्पण कर बैठा।
जालौन पुलिस अब तीसरे
बदमाश की तलाश में लगातार दविश दे रही है। कोंच कोतवाली, केलिया पुलिस और एसओजी टीम, सर्विलांस टीम को जानकारी मिली कि नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में फरार बदमाश अन्य घटना की फिराक में क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिसके बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान कार्रवाई में मंगलवार की रात को कोंच कोतवाली क्षेत्र के जुझारपूरा की ओर जाने वाली नहर पट्टी के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई। इस पर दोनों ओर से फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश गोलू उर्फ अजय कुशवाहा पुत्र राजेंद्र कुशवाहा निवासी केलिया घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल हिरासत में लेकर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया। वही मौके पर मौजूद दूसरा बदमाश रामू कुशवाहा पुत्र चतुर सिंह निवासी केलिया जालौन पुलिस की सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर के डर से खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। जालौन पुलिस आत्मसमर्पण करने वाले बदमाश से लगातार पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

*पहले दिन की मुठभेड़ में भी तीन बदमाश जालौन पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा पकड़े गए थे*

गौरवतल है कि सोमवार की देर रात भी डकैती कांड में शामिल तीन बदमाशों से जालौन पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है,उसी मुठभेड़ में झांसी के समथर थाना क्षेत्र के करई गांव निवासी राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामू पाल और रानू गोली लगने से घायल हो गए थे। जालौन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

*पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने लिया घटनास्थल का जायजा*

लगातार दूसरी मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद तत्काल एसपी जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा और सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जालौन पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त एक बाइक और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने दी जानकारी*

पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संजीव सोनी नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले कुल 6 बदमाशों की पहचान हो चुकी है। अब तक पांच बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। जबकि एक अन्य बदमाश की लगातार तलाश के लिए जालौन पुलिस की पांच टीमें में दबिश दे रही है।

*जालौन पुलिस की लगातार करवाई से स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस*

कोंच में हुई दुस्साहसिक डकैती ने व्यापारियों और आम जनता में दहशत फैला दी थी, मगर जालौन पुलिस की तुरंत ताबड़तोड़ कार्रवाई और महज 24 घंटे में लगातार दो मुठभेड़ों से अब जालौन के लोगों ने राहत की सांस ली है। व्यापारियों ने संयुक्त जालौन पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की है।

*पूरे गिरोह के नेटवर्क की जांच में जुटी जालौन पुलिस की टीम*

पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर पूरे गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है की डकैती /लुट की योजना किसने बनाई थी और चोरी किया गया बाकी माल कहां छुपाया गया है। जालौन पुलिस की सक्रियता और ठोस रणनीति के चलते यह मुठभेड़ ऑपरेशन लंगड़ा जालौन जिले में अपराधियों के लिए साफ संदेश दे रहा है कि कानून से बचना अब आसान नहीं होगा।

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार झांसी दर्शन न्यूज

रविकांत द्विवेदी (RK)रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in