*नगर पंचायत अधिकारियों व ठेकेदारों की घोर लापरवाही*
*गरौठा झांसी* मामला नगर पंचायत गरौठा का है जहां कई माह से खुदा हुआ नाला लेकिन अभी तक नाला का निर्माण नहीं कराया गया मुहल्ला पटेल नगर से लखेरी नदी तक नाला निर्माण का कार्य कराया जाना स्वीकृत किया गया था एवं उक्त नाला के निर्माण हेतु सामग्री भी डाल दी गई थी इसके बाबजूद भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा उक्त नाला के निर्माण कार्य में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है जिसकी वजह से नाला निर्माण का कार्य लंबित पड़ा हुआ है बरसात शुरू होने से पहले यदि नाला निर्माण नहीे कराया गया तो बारिश के तेज बहाव के कारण नाला के निर्माण कार्य हेतु डाला गया मटेरियल बहकर नदी में चला जायेगा आखिर क्या वजह है कि अभी तक नाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया वहीं नगर के लोगों ने उक्त नाला का निर्माण एवं लखेरी नदी का सौन्दरी करण कराये जाने की मांग की है ।