अवैध विदेशी मदिरा के साथ तीन गिरफ्तार कंपोजिट अंग्रेजी ठेके पर बेची जा रही थी शराब देर रात्रि छापा मारकर की कार्यवाही
पूंछ झांसी सोमवार की मध्य रात्रि आवकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी ब वियर की कंपोजिट दुकान पर छापा मारकर करीब 165 अंग्रेजी शराब की बोतलों को जप्त किया गया परिवर्तन दल के प्रभारी एवं आवकारी इंस्पेक्टर अशोक राम सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशानुसार टीम को गठित कर समय समय पर छापा मारी की जाती है जिसके क्रम में कस्बा पूंछ में स्थित अंग्रेजी ब वियर की कंपोजिट शराब की दुकान पर छापा मारा गया जिसमें ठेके में रखे हुए सभी माल को स्कैन कर चेक किया गया जिसमें करीब 165 शराब की बोतलों को पिछले वर्ष का पाया गया जो कि मेडिकल कॉलेज झांसी के अंग्रेजी शराब की दुकान से लाकर बेची जा रही थी वहीं उक्त शराब की बोतलों के साथ तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है दुकान को सीज कर दिया गया है साथ ही विधिक कार्यवाही जारी हैं। बताते चले कि कस्बा पूंछ समेत क्षेत्र में सुबह से ही शराब की बिक्री ओवर रेट में होने लगती है नियमों को ताक पर रखकर ठेका बंद होने वाद पुनः मदिरा के शौकीनों से ज्यादा कीमत वसूल कर दे दी जाती है वही ग्राम सेसा में इस वर्ष अंग्रेजी ब वियर की दुकान को आरम्भ किया गया हैं जो कि नेशनल हाईवे के नजदीक ही है वही सोमवार को करीब आठ बजे से सुबह आठ बजे तक विभाग द्वारा की गई कार्यवाही लोगो में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दौरान आवकारी इंस्पेक्टर अशोक राम सिंह सहित कांस्टेबल शनि एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।