• Wed. May 21st, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फर्जीबाड़ा: मनरेगा मजदूरों को 46° डिग्री तापमान में भी लग रही सर्दी.?

ByNeeraj sahu

May 16, 2025

जालौन :- विकास खंड रामपुरा में फर्जीबाड़ा रुकने का नाम ही नही ले रहा है। कागजों में भरे जा रहे मनरेगा मजदूर शासन की मोबाइल मॉनिट्रिंग सिंस्टम को सीधा चुनौती दे रही है। शुक्रवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत बिल्हौड़ में असल फर्जीबाड़ा देखने को मिला जोकि विभागीय तौर पर जाँच का विषय है। सूर्य की भीषण तपन और 46 डिग्री तापमान में मनरेगा मजदूरों को ठंड लग रही है। यह हम नहीं विकास खंड रामपुरा के रोजगार सेवक कह रहे हैं, वह भी मौखिक नहीं, तस्वीर के साथ आखिर तभी तो मजदूर अपने बदन को ऊनी कपड़ों से ढके काम कर रहे हैं। या फिर यूं कह सकते हैं कि विकास खंड रामपुरा के रोजगार सेवक मजदूरों को गर्मी में शिमला और नैनीताल की सैर करा रहे हैं, इसलिए मजदूरों ने ऊनी कपड़े पहन रखे है। मजदूर ग्राम पंचायत बिल्हौंड़ में सीसी रोड़ का काम छोटेलाल के घर से डामर रोड़ तक किया जा रहा है। जिसमें गांव के मजदूर सफ़ेद पोशाक व सर्दी के ऊनी कपड़े खड़े फोटो खिचवा रहे है। अब ऐसे में सवाल यह है कि मजदूरों को 46 डिग्री तापमान में सर्दी किस प्रकार लग रही है। नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएमएस) पर अपलोड फोटो ने मनरेगा में फर्जीवाड़ा कर राशि निकासी के खेल को उजागर कर दिया है। दरअसल, मनरेगा की योजनाओं में एनएमएमएस पर दैनिक उपस्थिति के साथ काम करने वालों मजदूरों की तस्वीर अपलोड की जाती है।

फोटो :- सर्दी के कपड़े पहने खड़े मजदूर

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲7007725321

Jhansidarshan.in