——————
आज मंडल प्रमुख राज कुमार की अध्यक्षता में पंजाब नैशनल बैंक, झांसी मंडल में रिटेल ऋण एक्सपो का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मंडल प्रमुख राज कुमार ने बताया कि यह एक्सपो, बैंक की रिटेल सेक्टर की ऋण योजनाओं को सभी ग्राहकों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए बैंक द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।
राज कुमार ने बताया कि बैंक ने पहले भी ऋण एक्सपो आयोजित किए हैं और उनकी सफलता के बाद यह एक्सपो पुनः आयोजित किया जा रहा है और इसमें सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के ऋण प्रदान किए जा रहे हैं।
इस आयोजन में झांसी के जाने-माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राजीव सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और इस ऋण एक्सपो का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक, व्यवसायिक ऋण उत्पादों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रणी है तथा सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में अग्रणी है। यह आयोजन उन लाभार्थियों के लिए है जो इस तरह के ऋण का लाभ लेकर अपने व्यापार शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने व्यापार का आकार बड़ा करना चाहते हैं।
मंडल प्रमुख राज कुमार ने सभी ग्राहकों को बताया कि इस आयोजन में लगभग 28 करोड़ रुपए के नए ऋण आवेदन प्राप्त हुए और साथ ही आश्वस्त किया कि पंजाब नैशनल बैंक से शीघ्र ऋण सेवा कोई भी बैंक प्रदान नहीं कर सकता है और सभी ग्राहकों को त्वरित ऋण और अन्य सेवाओं के लिए बैंक के सभी कार्मिक तत्पर हैं। हमारे सभी स्टाफ सदस्य सभी ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा देने में उच्चतम उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
इस आयोजन में मंडल प्रमुख राज कुमार सहित, उप मंडल प्रमुख धीरेन्द्र कुमार शशि, रैम प्रभारी सहायक महा प्रबंधक मनीष राय, मुख्य प्रबंधक कमलेश सरन, शोभित खरे, भारतेंदु सिंह बघेल, राहुल गौतम, जगजीवन राम सोनी सहित अग्रणी जिला प्रबंधक झांसी अजय शर्मा तथा सभी स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
*पंजाब नैशनल बैंक, झांसी मंडल में रिटेल ऋण एक्सपो का आयोजन सम्पन्न*
