• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) रूट पर पुल का सफल प्रतिस्थापन, यात्री और मालवाहन ट्रेन संचालन होगा और भी सुगम

ByNeeraj sahu

May 15, 2025
डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) रूट पर पुल का सफल प्रतिस्थापन, यात्री और मालवाहन ट्रेन संचालन होगा और भी सुगम

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल के पामा (PMN) से लालपुर (LLR) डाउन लाइन के झाँसी-कानपुर रेल खंड पर किलोमीटर संख्या 1313/1 पर स्थित 2×0.61 मीटर आकार के पुराने स्टोन स्लैब ब्रिज को आधुनिक आरसीसी बॉक्स (2.2×2.4 मीटर) से सफलतापूर्वक प्रतिस्थापित किया गया।

इस कार्य के लिए 14 मई 2025 को दोपहर 14:20 बजे से शाम 18:50 बजे तक कुल 4.5 घंटे का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया। निर्धारित समय पर कार्य पूरा कर ब्लॉक को 18:50 बजे समाप्त कर दिया गया।

यह डीएफसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) फीडर रूट पर प्रतिस्थापित किया गया छठवां ब्रिज है। इस महत्त्वपूर्ण कार्य से भारी मालगाड़ियों के संचालन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी, जिससे रेलवे का संचालन और अधिक सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध होगा।

Jhansidarshan.in