मोठ .सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी कार्यक्रम*
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक मोठ द्वारा समथर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में समारोह का आयोजन हुआ। शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष झांसी जितेन्द्र दीक्षित रहें ,,,कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मोंठ विपिन सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि मृत्युंजय सिंह जिला महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ) , शिव कुमार पारासर (जिला संयुक्त मंत्री उ प्र प्रा शिक्षक संघ) एवं डॉ अनिरुद्ध रावत (जिलाध्यक्ष बु प्रा शिक्षक संघ झांसी )रहे। सरस्वती मां का पूजन एवं वंदना की, विगत वर्षों में सेवानिवृत्त हुए ब्लॉक मोंठ के सभी शिक्षकों को श्रीफल, शॉल एवं फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक जीवन पर्यन्त सीखता और सिखाता है सत्य, न्याय की राह पर चलना एवं संघर्षों से लड़ना हमे शिक्षक ही सिखाते हैं शिक्षक वह व्यक्ति है जो हमे अज्ञान रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं शिक्षक ही हमे लक्ष्य पाने के योग्य बनाते हैं नवीन पीढ़ी के शिक्षको को संगठन के संघर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला जिससे आप संगठन से जुड़े और संघर्षों में सहयोग करने का आवाहन किया क्योंकि आने वाला समय चुनौतियों भरा है क्योंकि किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त एवम विकसित राष्ट्र बनाना है तो मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि शिक्षक की भूमिका सदैव प्रथम पंक्ति में होगी शिक्षक सम्मान समारोह को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। संगठन में निष्ठावान साथी विकास खंड के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हर्षेन्दु गोस्वामी को संगठन का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकार साथियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बरिष्ठ शिक्षक डॉ ब्रजेश दीक्षित, एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे संचालन हिमांशु पाठक एवं आभार ने ब्यक्त किया! कार्यक्रम का संचालन हिमाशु पाठक तथा आभार विपिन कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष तथा हर्षेन्दु गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष ने किया ।कार्यक्रम मे खलील खान,शकील अहमद,राम जी शरण गोस्वामी,लक्ष्मण सिंह,बशीर खान,प्रहलाद सिंह,राम बाबू श्रीवास्तव,छुन्नी बाई,गया प्रसाद,शिव नारायण खरे आदि सेवा निवृत्त शिक्षकों को साल ,श्रीफल,डायरी दे कर सम्मानित किया गया ।उपस्थित पत्रकार बंधु एवं ए आर पी को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम मे भारत भूषण जिला संगठन मंत्री,विनय गुप्ता ब्लॉक मंत्री,रब्बानी उल्ला खान ब्लॉक मंत्री,सत्येंद्र सिंह,विजय गुप्ता ,नीरज जोशी,नासिर खान,ओम प्रकाश व्यास,गौरव रावत,पुष्पेंद्र सिंह ,रवि निरंजन, मानवेंद्र गुर्जर अटा धन सिंह पाल .मोनल सिंह,जितेंद्र गुप्ता,विवेक श्रीवास्तव,कौशल किशोर,अभिनव गुप्ता,अखिलेश्वरी प्रसाद,राशिद,हरपाल,दीपेन्द्र श्रीवास्तव,राममिलन यादव,प्रीति कुचिया,दिव्या शर्मा,स्नेहलता,राहिला,ज्योति,भावना,रेनु,रज़िया,मधुलिका,ज्योत्नशना,प्रीति यादव,ज्योति विद्यार्थी,सुशील शर्मा,मधुलिका श्रीवास्तव,सीमा श्रीवास्तव,दीपराजे आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।