*दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 15 हजार तक के निःशुल्क सहायक उपकरण मिलेंगे*
*सहायक उपकरण हेतु विभागीय पोर्टल www.divyangjanup.in पर आॅनलाइन आवेदन करें*
—————–
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह ने जनपद के समस्त शासकीय/निजी शैक्षिक संस्थानों, दिव्यांगजनों के हितार्थ जनपद में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं एवं समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वर्ष में एक बार एवं अन्य दिव्यांगजनों को 03 वर्ष में एक बार उनकी दिव्यांगता के अनुसार अधिकतम धनराशि रू0 15 हजार तक के निम्नलिखित सहायक उपकरण निःशुल्क लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है:-
* गतिशीलता सहायक यंत्र जैसे-ट्राईसाईकिल, वैसाखी, सी0पी0 चेयर, व्हीलचेयर, वाॅकिंगफ्रेम/रोलेटर्स, एलवो वैसाखी, ट्राईसाईकिल कनवेंशनल लेफ्ट हैंड।
* दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु शिक्षण उपकरण जैसे-अंकगणितीय फे्रम, एबाकस, ज्यामितीय किट्स अथवा ब्रेल एजूकेशनल किट तथा डेजी प्लेयर, स्मार्ट फोन, टैबलेट।
* दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों हेतु ब्लाइण्ड स्टिक, स्मार्टफोन।
*श्रवणबाधित दिव्यांगजनों हेतु श्रवण सहायक यंत्र, बी0टी0ई0 (कान की मशीन की बैटरी तथा शैक्षणिक किट।
* मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों एवं विद्यार्थियों हेतु-एम0एस0ई0डी0 किट।
* कुष्ठ रोग से ग्रसित दिव्यांगजनों हेतु-ए0डी0एल0 किट।
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत किसी भी आयु वर्ग के दिव्यांगजन जिन्हें मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण-पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्गत किया गया हो, आवेदक अथवा उसके परिवार की वार्षिक गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 46080 एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0 56460 से अधिक न हो।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद के समस्त शासकीय संस्थाओं/निजी संस्थाओं, स्वैच्छिक संस्थाओं एवं दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि दिव्यांगता के अनुसार सहायक उपकरण प्राप्त किये जाने हेतु विभागीय पोर्टल www.divyangjanup.in पर आॅनलाइन आवेदन करें। आॅनलाइन आवेदन करते समय पोर्टल पर अपना दिव्यांगता दर्शाती फोटो, आधारकार्ड दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अथवा यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, एवं दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शैक्षिणक संस्था में अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। आॅनलाइन आवेदन करने के पश्चात आॅनलाइन आवेदन-पत्र के साथ समस्त अभिलेखों की छायाप्रति संलग्न करते हुए हार्डकाॅपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, भूतल विकास भवन, झाँसी में जमा करें।