• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

* जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिखाए कड़े तेवर, अधिकारियों को कराया कर्त्तव्य बोध

ByNeeraj sahu

May 14, 2025

*

** 05 सदस्य टीम करेगी ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण, जरूरत पड़ने पर और बनाए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

** रात्रि में इलाइट से सीपरी बाजार रोड पर खड़ी बसों के चालान किए जाने के निर्देश

** एचएसआरपी व गलत नंबर प्लेट पर 279 वाहनों का किया चालान,48 वाहन किए बंद और 2.30 लाख प्रशमन-शुल्क किया वसूल

** हिट एंड रन प्रकरणों का समय से किया जाए निस्तारण, लम्बित प्रकरण पर होगी कार्रवाई

** एनएचएआइ के अधिकारियों को दिए निर्देश, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में रिफ्लेक्टर लगाया जाना सुनिश्चित करें

** जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई आयोजित हुई, रोड किनारे खड़े वाहनों पर करें सख्त कार्यवाही

** स्कूलों/कॉलेजो के पास रोस्टर बना कर करे रैंडमली निरीक्षण, यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर करें कार्यवाही

आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी ने बैठक मे समीक्षा के दौरान कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को उनके कर्त्तव्यों का बोध कराया और कहा कि सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है, अतः बैठक को औपचारिकता न समझा जाए, उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि भविष्य में शासनादेश के क्रम में बैठक का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा की बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में दुर्घटनाओं को रोकना और आम जन के जीवन को सुरक्षित करना है। उन्होंने जनपद में हो रही दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए 05 सदस्यीय टीम गठित कर जनपद के समस्त ब्लैक स्पॉट का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई कमी है तो उसे तत्काल पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम के सदस्यों को यह भी निर्देश दिए की जरूरत पड़ने पर ब्लैक स्पॉट भी बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एनएचएआई पर बने ब्लैक स्पॉट पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने एवं स्टेट हाईवे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा दुर्घटनाओं से बचने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 28 ब्लैक स्पॉट कि जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिक दुर्घटना होने वाले क्षेत्र जहां लोगों की मृत्यु हो रही है मौके पर जांच करते हुए क्या कार्यवाही की जाए कि दुर्घटनाओं को रोका जा सके, टीम इसकी भी जांच कर रिपोर्ट दे। यदि ब्लैक स्पॉट बनाकर वहां दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है तो उस स्थान पर ब्लैक स्पॉट बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में इन्फोर्समेंट की कार्यवाही पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई को नाकाफी मानते हुए इसे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि में इलाइट चौराहे से सीपरी बाजार रोड पर खड़ी बसों का चालान किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 3864 चालान किए गए जिस पर 98 लाख शमन शुल्क जमा कराया गया। इसी क्रम में सीओ ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जनपद में अब तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 12650 हेलमेट,1198 सीट बेल्ट,24642 ओवर स्पीड,1021 मोबाइल फोन,26962 रेड लाइट जंप,2173 तीन सवारी एवं 13112 नो पार्किंग के चालान किए गए हैं, यह कार्यवाही आगे भी प्रचलित रहेगी।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने डीआईओएस एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल में प्रार्थना के दौरान सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्मार्ट क्लास में सड़क सुरक्षा एवं एंटी टैबोको से संबंधित वीडियो फिल्म भी बच्चों को दिखाए जाने का अनुरोध किया ताकि बच्चों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने दिखाए जाने वाली वीडियो की फुटेज उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए रोस्टर बनाते हुए रैंडमली जांच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्कूल बस एवं वाहनों की फिटनेस की भी जांच किए जाने के निर्देश दिए। बच्चों को बिना लाइसेंस/ हेलमेट के वाहन चलाते, ट्रिपलिंग करते पकड़े जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि अभिभावक को नोटिस दिया जा सके। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि अभिभावकों से प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे दुपहिया वाहन से स्कूल ना आएं।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हो रहे लगातार हो रहे एक्सीडेंट पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने निर्देश दिए कि पेट्रोलिंग व्हीकल बढ़ाएँ जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके, उन्होंने लगातार पेट्रोलिंग किए जाने के साथ ही ब्लैक स्पॉट पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नोडल अधिकारी अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता जानकारी देते हुए बताया की जनपद के ब्लैक स्पॉट के निस्तारण हेतु लॉन्ग टर्म सोल्यूशन निकाले जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत स्टीमेट तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है ताकि सभी का स्थाई निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया की धन राशि प्राप्त होते ही समस्त ब्लैक स्पॉट पर त्वरित कार्रवाई प्रारम्भ करते हुए कार्य पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के ब्लैक स्पॉट की जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड,ईलाइट चौराहा, मेडिकल कॉलेज एवं मंडी चौराहा स्थायी निस्तारण हेतु कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी,नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, डीआईओएस रति वर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी संदीप शर्मा , एसीएमओ डॉ महेन्द्र कुमार, एनएचएआई से रंजन सिंह सहित उपजिला अधिकारी झाँसी, मऊरानीपुर, गरौठा, बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in