• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दतिया स्टेशन पर पर गाडी संख्या 22469/22470 खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ

ByNeeraj sahu

May 13, 2025

आज दिनांक : 13.05.2025 को दतिया स्टेशन पर गाडी संख्या 22469/22470 खजुराहो-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ माननीय सांसद संध्या राय जी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर संपन्न किया गया I यह ऐतिहासिक पहल क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा, शैक्षिक तथा औद्योगिक स्तर में बढ़ोतरी के साथ साथ रेलवे विकास में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी। उदघाटन समारोह में वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे I

गाड़ी संख्या 22469/22470 – खजुराहो-हज़रत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के दतिया रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक रूप से ठहराव से निम्न स्टेशनों में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है :

गाड़ी संख्या 22469 (खजुराहो से हज़रत निजामुद्दीन):

दतिया स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान: 18:42 – 18:44 बजे

ग्वालियर स्टेशन पर नया ठहराव समय : 19:28 – 19:33 बजे

गाड़ी संख्या 22470 (हज़रत निजामुद्दीन से खजुराहो):

दतिया स्टेशन पर ठहराव: 09:59 – 10:01 बजे

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर नया ठहराव समय : 10:30 – 10:35 बजे

रेल प्रशासन समस्त यात्रियों से अपील करता है कि इस नई सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाएँ एवं वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से एक सुरक्षित, समयबद्ध एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त करें।

Jhansidarshan.in