• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*निःशुल्क विद्युत चालित चाक हेतु upkvib.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन करें 30 मई तक*

ByNeeraj sahu

May 13, 2025

*निःशुल्क विद्युत चालित चाक हेतु upkvib.gov.in पर आॅनलाइन आवेदन करें 30 मई तक*
————————
झांसी : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद को 30 अभ्यर्थियों को माटीकला टूल-किटस (विद्युत चालित चाक) का वितरण किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत माटीकला के कारीगरों/शिल्पकारों को जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष है वह अपना आवेदन आॅनलाइन upkvib.gov.in पर दिनांक 30 मई 2025 तक कर सकते है। आवेदन की हार्ड काॅपी समस्त प्रपत्रों सहित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा, जो शिल्पकार/कारीगर पहले इस योजना का लाभ ले चुके है अथवा उनके परिवार में किसी को मिल चुका है, वे इसके पात्र नही होंगे। अधिकारी जानकारी हेतु इच्छुक उद्यमीे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इलाइट सिनेमा के पीछे झांसी एवं दूरभाष नं0 0510-2441227 तथा मो0न0-7408410797 पर सम्पर्क कर सकते है।

Jhansidarshan.in