• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मेडिकल कैंप एवं हेल्थ सेमिनार का हुआ आयोजन

ByNeeraj sahu

May 13, 2025

मेडिकल कैंप एवं हेल्थ सेमिनार का हुआ आयोजन

कोंच क्षेत्र के मरीजों को मिली निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा

बुन्देलखण्ड सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल झांसी के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा कोंच नगर में निःशुल्क गैस्ट्रो, पेट व लिवर, स्त्री रोग प्रसूति एवं बाल रोग जांच शिविर में मरीजों को मिला लाभ

जालौन :० कोंच नगर में रविवार को आयोजित निशुल्क मेडिकल कैंप और हेल्थ सेमिनार में मरीजों ने भरपूर लाभ उठाया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पेट व आंतों से जुड़ी बीमारियों) संबंधी जांच, जागरूकता और इलाज उपलब्ध कराना था। इस जांच शिविर में बुन्देलखण्ड सुपरस्पेश्लिस्ट हॉस्पिटल झांसी के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा शिविर लगाया गया।
जिसमें डॉ. राम प्रताप बुंदेला गेस्ट्रोलीजिस्ट, डॉ. हेमंत यादव पूर्व चिकित्सक एम्स भोपाल, डॉ प्रियंका बुंदेला स्त्री रोग प्रसूति विशेषज्ञ,और डॉ फुरकान अहमद कन्सलटेंट रेडियोलॉजिस्ट के विशेषज्ञों ने मरीजों का निशुल्क परामर्श दिया। क्षेत्र में गैस्ट्रो विशेषज्ञों की कमी के चलते मरीजों को दूरस्थ अस्पतालों तक जाना पड़ता था। इस कैंप में प्राथमिक लक्षणों की पहचान कर मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया गया है।
डॉ. दिनेश उदैनिया के क्लिनिक पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने चेकअप कराया। इसके बाद नगर के आशीर्वाद होटल में सेमिनार का आयोजन हुआ, जहां डॉक्टरों ने पेट संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राम प्रताप बुंदेला ने बताया कि लैट्रिन साफ न होना, पेट दर्द, गैस या एसिडिटी जैसी समस्याएं गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें।
आयोजक डॉ दिनेश उदैनिया ने बताया कि यह तीसरी बार है जब कोँच में सेमिनार हो रहा हैं व मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभता से मिल सके।

इस अवसर पर डॉ. राम प्रताप बुंदेला, डॉ. प्रियंका बुंदेला, डॉ. हेमन्त यादव, डॉ. दिनेश उदैनिया समेत अन्य विशेषज्ञों ने मरीजों को निशुल्क दवाएं और परामर्श प्रदान किया। वही सेमिनार में क्षेत्र के नीमा संस्था के डॉक्टरों ने भाग लिया। जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आर. बी. जैन, डॉ.एस. एस. ठाकुर, डॉ.हरिमोहन गुप्ता,डॉ. प्रहलाद सिंह ठाकुर, डॉ.दिलीप अग्रवाल, डॉ.सुशील तिवारी, नीमा अध्यक्ष डॉक्टर आलोक निरंजन, डॉ. सतीश शुक्ला ,डॉ.आनंद शर्मा, डॉ. चौहान, डॉ. अज्जू तिवारी, डॉ .रेखा श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश श्रीवास्तव, डॉ.विनोद कुमारी गुप्ता, डॉ.विकास राठौड़, डॉ. रविंद्र अग्रवाल ,डॉ. दीपक सोनी, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. हिमालय उदैनिया, आयोजक डॉक्टर दिनेश उदैनिया ,बृजेश, कमल, मोनू, छोटू आदि सहित अन्य चिकित्सक व आयोजक शामिल रहे।

बाइट :० डॉ. राम प्रताप बुंदेला गेस्ट्रोलीजिस्ट,बुन्देलखण्ड सुपरस्पेश्लिस्ट हॉस्पिटल झांसी

बाइट :० आयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर दिनेश उदैनिया

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️

Jhansidarshan.in