• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोतवाली में महिला की बिगड़ी तबियत, पुलिस के फूले हाथ पांव

ByNeeraj sahu

May 13, 2025

कोतवाली में महिला की बिगड़ी तबियत, पुलिस के फूले हाथ पांव

जालौन :० कोंच में सुबह से न्याय की आस में कोतवाली में बैठी पहली पत्नी नेहा प्रजापति की शाम के समय अचानक कोतवाली कोंच तबियत बिगड़ गई। जिससे पुलिस के हांथ पांव फूल गए। आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने उसे कोंच के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज लगातार जारी है। वहीँ पहली पत्नी के बीमार होने की खबर पाकर पति प्रभाकर सुहाने भी नर्सिंग होम पहुंच गया और उसका हाथ थाम लिया और नेहा के साथ मौजूद बच्चे भी उसके गले से लिपट गए। वहां देखने वालों की भी भारी भीड़ लगी रही।

रविकांत द्विवेदी (RK)रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in