• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उत्तर प्रदेश लोक कला एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, संस्कृति विभाग लखनऊ एवं सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान,

ByNeeraj sahu

May 12, 2025

झाँसी द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सहरिया जनजाति सहरा नृत्य 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन दिनांक 12 मई को पूर्वाह्न 11 बजे सामुदायिक भवन बालाबेहट में आयोजित हुआ, अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ माखन सिंह ने की और मुख्य अतिथी सन्मान सिंह तोमर रहे ।
दीप प्रज्वलन के पश्चात अतिथियों का तिलक चन्दन एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया, गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी।
कार्यशाला संयोजक सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान अध्यक्ष संजय राष्ट्रवादी ने बताया कि प्रशिक्षक हीरालाल द्वारा दिए प्रशिक्षण में सहरिया जनजाति के 25 युवक युवतियों ने सहरा नृत्य की बारीकियों को सीखा और समझा ।
पारंपरिक सहरा नृत्य में प्रयोग किए जाने वाले वाद्ययंत्रों बजाना, मुखसज्जा, रूपसज्जा, भाव भंगिमाएं आदि प्रशिक्षण सत्रों में नए कलाकारों ने गंभीरता से सीखा ।
प्रशिक्षित कलाकार पारंपरिक नृत्य के संरक्षण और संवर्धन एवं प्रसार हेतु संस्थान द्वारा देश के विभिन्न प्रांतों में होने वाले आयोजनों में सहभाग हेतु भेजे जाएंगे ।

Jhansidarshan.in