• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नीतू के पैर पखारकर एवं उपहार देकर संघर्ष सेवा कार्यालय से किया विदा

ByNeeraj sahu

May 12, 2025

झाँसी। बहन-बेटियों के जीवन में विवाह सबसे बड़ा दिन होता है हर लड़की की कामना होती है कि वह विवाह के दिन सज संवरकर सबसे अलग दिखाई दे। कभी-कभी अभाव में लड़कियां इस खुशी से वंचित रह जाती हैं लेकिन कोई न कोई उस अभाव को पूरा करने अवश्य पहुंच जाता है। लक्ष्मी गेट अंदर निवासी नीतू भरतेले जिनके पिता लक्ष्मी नारायण फर्नीचर बनाने का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, संघर्ष सेवा समिति के सदस्य के माध्यम से झोकन बाग स्थित कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने शादी के संबंध में समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप से वार्तालाप की। डॉक्टर संदीप ने उन्हें विवाह के दिन जनपद के प्रतिष्ठित कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार कराने का आश्वासन दिया। विवाह के दिन नीतू सज संवरकर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची, जहां डॉक्टर संदीप और अन्य सदस्यों द्वारा उसके पैर पखारे गए साथ ही उपहार के रूप में ट्रॉली बैग, किचन सैट, साड़ी व अन्य उपहार भी भेंट किए गये। संघर्ष सेवा समिति में मिले मान सम्मान से नीतू व उसके परिजनों का खुशी का ठिकाना न रहा, सभी लोग डॉ० संदीप एवं समिति के सदस्यों की सराहना करते नजर आये। भावुक मन से नीतू ने कहा संदीप भईया अच्छे व्यक्तित्व के धनी हैं। बहुत ही कम लोग हैं जो लोगों की सहायता को आगे आते हैं। आज के समय में जहां परिवार में ही आपसी कलह मचा रहता है, वहीं डॉ० संदीप जैसे परोपकारी लोगों का मिलना आसान बात नहीं है। यहां आकर मुझे बहुत सुखद अनुभव प्राप्त हुआ, मैं संघर्ष सेवा समिति के सभी सदस्यों और संदीप भईया का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। इस अवसर पर राधा प्रजापति, मनोज रेजा, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, भूमि, शरद वर्मा, घनश्याम कुशवाहा, सतनाम सिंह काके, संदीप नामदेव, अरुण पांचाल, महेंद्र रायकवार, राजकुमार गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, राजू सेन, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed