• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल में तेज़ी से चल रहा पुराने मेजर/माइनर ब्रिज के प्रतिस्थापन का कार्य

ByNeeraj sahu

Apr 25, 2025

(1)

रेलकर्मियों ने तकनीक और कौशल के समन्वय से ब्रिज का प्रतिस्थापन का कार्य किया सफलतापूर्वक संपन्न

झांसी रेल मंडल यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। आज दिनांक 25.04.2025 को झांसी – कानपुर खंड के चिरगाँव-पारीछा रेल लाइन अप दिशा पर स्थित ब्रिज संख्या 1158/2 को सुरक्षा की दृष्टि से तब्दील किया गया। इस कार्य के लिए 04.50 बजे से 09.20 बजे तक (4.5 घंटे) का ब्लॉक लिया गया।

ब्रिज संख्या 1158/2 का साइज 2.0*1.9 मीटर है। आज ब्लॉक लेकर स्टोन स्लैब को RCC बॉक्स में प्रतिस्थापित किया गया।

उल्लेखनीय है की यह DFC (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर) के अंतर तीसरा ब्रिज है, जिसका प्रतिस्थापन किया गया है I

रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस कार्य को पूरा किया। सभी बाधाओं को दूर करते हुए रेलकर्मियों ने प्रतिस्थापन कार्य पूरा किया।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि मंडल के रेल कर्मियों ने अथक प्रयास और मेहनत से प्रतिस्थापन का काम पूरा किया। इससे ट्रेन की सुरक्षा और समयपालनता बेहतर होगी।

(2)
आरपीएफ ने 252 बच्चों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत परिवार से मिलाया

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्रों और यात्रियों की भलाई की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अटल है। यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए आरपीएफ चौबीसों घंटे काम कर रहा है। आरपीएफ भारतीय रेलवे को अपने ग्राहकों को सुरक्षित माल परिवहन सेवा प्रदान करने में मदद करता है। आरपीएफ ने निवारक सुरक्षा उपाय करके और रेलवे संपत्ति के खिलाफ अपराध होने पर उनका पता लगाने के प्रयास करके देश भर में फैली रेलवे की विशाल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। इसी क्रम में अपने परिवार से बिछड़े बच्चों को मिलाने के लिए आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” चलाया जाता है I

ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” (खोए हुए बच्चों को बचाना: मिशन) के तहत, आरपीएफ, झांसी रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 में देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले 252 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें 154 बालक और 98 बालिका शामिल हैं। यह बच्चे विभिन्न कारणों से अपने परिवारों से अलग हो गए थे और आरपीएफ ने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि आरपीएफ द्वारा रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के साथ मानवीय कार्य भी किए हैं। परिवार से बिछड़े बच्चों को सकुशल बरामद करना सराहनीय कार्य है। आरपीएफ द्वारा इस प्रकार के कार्य सतत रुप से किए जा रहे हैं।

(3)
विश्व मलेरिया दिवस एवं हीट वेव/लू से बचाव पर गोष्ठी का आयोजन

आज दिनाँक 25.04.2025 को विश्व मलेरिया दिवस पर मण्डल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा के निर्देशन पर मण्डलीय चिकित्सालय, झाँसी के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ० सिद्धार्थ कुमार केशरवानी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुनीता तिग्गा द्वारा मलेरिया बीमारी पर व्याख्यान दिये गये व अन्त में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा जी ने गोष्ठी में विस्तृत रूप से मलेरिया व वर्तमान में गर्मी व लू से बचने के उपाय के बारे में भी बताया। तत्पश्चात मलेरिया, डेंगू व लू लगने से बचने पर क्या करे व क्या न करें के पोस्टरों का विमोचन किया गया I झाँसी मण्डल के सभी स्टेशनों, कॉलोनियों में कर्मचारियों व यात्रियों को जागरूक करने हेतु पोस्टरों के चस्पा कराने को निर्देशित किया गया। गोष्ठी में सहायक मण्डल चिकित्सा अधीकारी डॉ० मुरूगन, डॉ० रमैय्या सहायक नर्सिंग अधिकारी सुनीता अहमद व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एस०डी० मंसूरी, एस० संज्ञा, एच०बी०सिंह व चीफ मेट्रन जयामणी, पूजा हयारण, सलमा सिद्धकी, अनीता पास्कल व मुख्य फार्मासिस्ट गुरजिन्दर शर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक के०एन०गुप्ता, फिजियोथेरेपिस्ट निशा शर्मा, एक्स-रे टेक्नीशियन नेहा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(4)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है किगोरखपुर-गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के संबंध में प्री-एनआई, एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन और रीशेड्यूलिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

(1) नियंत्रण, आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन-

क्रं.सं.

गाड़ी सं.

से-तक

प्रभाव

1

12512

तिरुवन्नतपुरम -गोरखपुर

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 एवं 29.04.25 को बस्ती स्टेशन तक ही जाएगी (बस्ती-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

2

12556

भटिंडा-गोरखपुर

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.25 को बस्ती तक ही जाएगी (बस्ती-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

3

15003

कानपुर अनवरगंज -गोरखपुर

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.25 को देवरिया सदर तक ही जाएगी (देवरिया सदर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

4

14691

बरौनी-जम्मू तवी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को बरौनी से 5.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

5

12565

दरभंगा-नई दिल्ली

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को दरभंगा से 3.00 घंटे के स्थान पर 5.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.0 04.25 को दरभंगा 1.30 से घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

6

12553

सहरसा-नई दिल्ली

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को सहरसा से 2.30 के स्थान पर 04.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.04.2025 को वाराणसी मंडल में 1.30 नियंत्रित कर संचालित की जाएगी

7

19038

बरौनी-बांद्रा ट.

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04. 25 को बरौनी से 2.30 घंटे के स्थान पर 4.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.04.2025 को बरौनी से 2.30 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी तथा यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 02.05.2025 को बरौनी से 5.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

8

15017

लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.2025 को भटनी तक ही जाएगी

(भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

9

15110

मथुरा-छपरा

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 27.04.25 को मथुरा से 05.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30.04.25 को मथुरा से 3.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

10

19616

कामाख्या-उदयपुर सिटी

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.05.2025 को कामाख्या से 05.00 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी

11

05306

आनंद विहार ट.-छपरा

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 03.05.2025 को मार्ग में रीशेड्यूल की जाएगी

12

12572

आनंद विहार ट.-गोरखपुर

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 26.04.25 नकहा जंगल तक ही जाएगी (नकहा जंगल-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी)

 

(2) मार्ग परिवर्तन –

क्रं.सं.

गाड़ी सं.

से-तक

यात्रा प्रारंभ करने की तिथि

मौजूदा मार्ग

परिवर्तित मार्ग

इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं

1

12565

दरभंगा-नई दिल्ली

02.05.25

छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग -कानपुर सेन्ट्रल

छपरा-औंरिहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल

दरभंगा से 3.00 घंटे रीशेड्यूलिंग के स्थान पर उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी

सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, उन्नाव

2

12553

सहरसा -नई दिल्ली

02.05.25

छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी

छपरा-औंरिहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी

सहरसा से 3.00 घंटे रीशेड्यूलिंग के स्थान पर उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी

सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा

 

 

Jhansidarshan.in

You missed