झांसी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी की ओर से आगामी लोक अदालत 10 मई 2025 आयोजित की जानी है, इसके सफल आयोजन व जन जागरूकता हेतु एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, यह शिविर रेलवे स्टेशन झांसी परिसर में लगाया गया।
जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यशोदास क्रांति, ए0 सी0 जे0एम0 रेलवे ने यात्रियों, आम जनमानस को लोक अदालत की विशेषताओं के बारे में बताया और जागरूकता फैलाने में सभी पराविधिक सेवकों का उत्साहवर्धन भी किया तथा पराविधिक स्वयंसेवकों के माध्यम से लोक अदालत एक सुलभ त्वरित और कम खर्चीला माध्यम है, की जानकारी दी गई, जिसमें आम-जनता, आम नागरिक बिना किसी जटिल कानूनी प्रक्रिया के अपने विवादों का समाधान पा सकते हैं। यह जागरूकता शिविर पोस्टर लगाकर, प्रति व्यक्ति से मिलकर आगामी लोक अदालत की जानकारी दी गई जिसमें शामिल आदिल जाफरी पराविधिक स्वयंसेवक विजय अहिरवार कल्पनाथ सिंह, अंकित आर्य ,निकिता गौतम, नेहा, समीरा खान, मानसिंह, आनंद, मोनू उपस्थित रहे ।शिविर में शामिल हुए अतिथियों का आभार आजितेन तिवारी और आदिल जाफरी द्वारा व्यक्त किया गया ।
——————
झांसी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी की ओर से आगामी लोक अदालत 10 मई 2025 आयोजित की जानी है,
