*
*
*समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारी प्रत्येक कार्य को संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें*
*स्वास्थ्य विभाग में पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर करें ठोस कार्यवाही*
*गर्मी के मौसम की दृष्टिगत स्वास्थ्य इकाइयों पर हो सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था होने पर ही दी जाए चिकित्सा अधीक्षकों को अवकाश की स्वीकृति*
*अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर लगाएं विद्युत एमसीबी*
*सभी जिला चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु इंस्ट्रुमेंटल सॉन्ग का प्रकाशन कराएं*
*प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित “मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों” का जनपद स्तरीय अधिकारी करें निरीक्षण : मंडलायुक्त झांसी*
——————————–
झांसी : आज मंडलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में “स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मंडलीय” समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक प्रगति हेतु मंडलायुक्त द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण के निर्माण में जनपद ललितपुर की शत-प्रतिशत उपलब्धि होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर की प्रशंसा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग में पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने वाले चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करें, साथ ही कृत कार्यवाही का समाचार पत्रों में प्रकाशन भी कराएं। गर्मी के मौसम की दृष्टिगत स्वास्थ्य इकाइयों पर गर्मी के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु सभी आवश्यक संसाधन पूर्ण कर लें।
मंडलायुक्त ने कहा कि समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारी प्रत्येक कार्य को संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था की पूर्ति के पश्चात ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को अवकाश की स्वीकृति प्रदान करें, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्बाध रूप से स्वास्थ्य सेवाएं संचालित रहें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तीनों जनपद के जिला चिकित्सालयों में चिकित्सकों के स्वीकृत पदों के सापेक्ष रिक्त पदों को संविदा चिकित्सकों के माध्यम से भरें।
अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर विद्युत एम0सी0बी0 अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए, यह कार्य सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी निगरानी में सुनिश्चित कराएं, इसके साथ ही मंडल के सभी जिला चिकित्सालयों में उपचार के लिए भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु जिला चिकित्सालय झांसी की तर्ज पर इंस्ट्रुमेंटल सॉन्ग का प्रकाशन कराएं, जिससे मरीजों को बेहतर महसूस हो सके।
उन्होंने झांसी मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड से उपचारित मरीज के एवज में संबंधित चिकित्सालय को धनराशि भुगतान में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण हेतु सहयोग करें।
मंडल क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं तथा एक तिथि निर्धारित कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का भी निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित “मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों” का जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। स्वास्थ्य विभाग के सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम मशीनों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मंडलीय परियोजना प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आनंद चौबे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सी0एम0 डैशबोर्ड के सभी कार्यक्रमों में वर्षभर झांसी मंडल के तीनों जिले (झांसी जालौन एवं ललितपुर) ए- श्रेणी में रहे। रैंकिंग कंपोजिट स्कोर में जनपद झांसी 75.51 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर, जनपद ललितपुर 72.96 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर एवं जनपद जालौन 64.29 प्रतिशत के साथ 13 वें स्थान पर रहा। बर्थडोज टीके की उपलब्धि में जनपद झांसी में 98 प्रतिशत, जनपद जालौन में 93 प्रतिशत एवं जनपद ललितपुर में 95 प्रतिशत उपलब्धि रही। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम में झांसी मंडल के तीनों जनपदों में पूर्व की तुलना में उल्लेखनीय कार्य हुआ। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भी झांसी मंडल में अत्यधिक प्रगति दर्ज हुई। मंडल के जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था के साथ ही हेल्थ एटीएम की क्रियाशीलता भी सुनिश्चित कराई गई। बैठक में उन्होंने मंडल की स्वास्थ्य इकाइयों पर चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, दबाव की उपलब्धता, नियमित ओपीडी का संचालन, आशा एवं एएनएम के मानदेय भुगतान की स्थिति, रिक्त पदों के सापेक्ष संविदा चिकित्सकों की भर्ती, शहरी आयुष्मान मंदिरों की क्रियाशीलता, जन्म-मृत्यु पंजीकरण निर्माण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड निर्माण एवं उपचारित लाभार्थियों, स्वास्थ्य इकाइयों पर नियमित टीकाकरण की प्रगति सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर सुमन, मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पी0के0 कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉक्टर सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉक्टर एन0डी0 शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर डॉक्टर इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झांसी डॉक्टर राजनारायण, जिला कार्यक्रम अधिकारी झांसी विपिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी ललितपुर नीरज सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जालौन इफ्तिखार अहमद सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——————————–