प्रबंधक उ०प्र० पर्यटन निगम लखनऊ / झाँसी नीरज पाहूजा ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल 2025 को “वर्ल्ड हैरिटेज डे” के उपलक्ष्य में उ०प्र० पर्यटन एवं उ०प्र० राज्य पर्यटन विकास निगम लि० द्वारा “रॉयल हैरिटेज वॉक” का आयोजन प्रातः 07 बजे रानी लक्ष्मी बाई महल से किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मा० विधायक सदर रवि शर्मा जी द्वारा किया जायेगा।