झांसी: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 तारिक ने बताया कि जनपद झांसी के चयनित हज यात्रियों को क्वाड्रीवैलेन्ट मैनिंगोकाॅल मेनिनजाइटिस वैक्सीन तथा सीजनल एन्फलूएन्जा वैक्सीन व ओरल पोलियो का टीकाकरण एवं हज प्रशिक्षण का कार्य दिनांक 21 अप्रैल 2025 को समय प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक हाफिज सिददीकी नेशनल इण्टर कालेज, इलाइट चैराहा, सीपरी रोड, सिविल लाईन, झांसी में किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जनपद झांसी से वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने वाले समस्त हज यात्री दिनांक 21 अप्रैल 2025 को प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक हाफिज सिददीकी नेशनल इण्टर कालेज, इलाइट चैराहा, सीपरी रोड, सिविल लाईन, झांसी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।