अध्यक्ष, उ0प्र0 गौ-सेवा आयोग जनपद झांसी भ्रमण कार्यक्रम ग्राम पंलीदा व भगवन्तपुरा में 12 अप्रैल को*
नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अ0(प्रोटोकॉल) ने बताया कि दिनांक 12 अप्रैल 2025 को मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 गौ-सेवा आयोग, लखनऊ श्याम बिहारी गुप्ता जी जनपद झांसी भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपराह्न 12 बजे से ग्राम पलींदा में बायोगैस संयत्र स्थापना एवं गो आधारित प्राकृतिक कृषि, बागवानी एवं कृषि आधारित उद्योग विषयक कृषकों के खेतों पर भ्रमण तथा अपराह्न 03 बजे से ग्राम भगवंतपुरा में मा० विधायक श्री रवि शर्मा जी के साथ खेत पर निर्माणाधीन बायोगैस प्लाण्ट का अवलोकन करेंगे।