रक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित होंगे ब्लॉक स्तर पर 15 अप्रैल से 04 मई तक*
——————-
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदो पर भर्ती कैंपो का आयोजन दिनांक 15 व 16 अप्रैल को ब्लॉक बाबीना, 17 व 18 अप्रैल को ब्लॉक गुरसरांय, 21 व 22 अप्रैल को ब्लॉक बामौर, 23 व 24 अप्रैल को ब्लॉक मऊरानीपुर, 25 व 26 अप्रैल को ब्लॉक बंगरा, 29 व 30 अप्रैल को ब्लॉक मोंठ, 01 व 02 मई को ब्लॉक बडागांव तथा 03 व 04 मई 2025 को ब्लॉक चिरगांव में प्रातः 10:30बजे से शाम 03 बजे तक शिविरों का अयोजन किया जायेगा। उक्त शिविरों में चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी।औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़ का किला, ग्वालियर का किला, भोपाल मंडीदीप, दैनिक भास्कर आफिस रतलाम, उज्जैन महाकाल मंदिर, खजुराहो का मंदिर, आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि में रखा जाएगा। सुविधा पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि ,प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकेंगे।
इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 8वी 10वीं पास, उम्र 18 से 50 वर्ष, ऊंचाई 165/168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में 8वी एवं 10वी की अंकसूची की फोटोकॉपी, दो फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर तथा भर्ती अधिकारी श्री संतोष कुमार, मोबाइल नंबर 6261092834 पर सम्पर्क कर सकते हैं।