• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण प्रशिक्षण हेतु संचालित बचपन केयर सेन्टर 

ByNeeraj sahu

Apr 9, 2025
श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षण प्रशिक्षण हेतु संचालित बचपन केयर सेन्टर
———————
       जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० शासन द्वारा 03 से 07 वर्ष तक के श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उ‌द्देश्य से जनपद झाँसी में बचपन के केयर सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, बच्चों को घर से सेन्टर तक लाने एवं वापस घर तक छोड़ने के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसके अलावा सेन्टर में निःशुल्क शैक्षणिक, सामग्री, मध्यान्ह भोजन, शुद्ध पेयजल, खेलने के लिए मैदान, स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी, काउंसलर, डांस एवं संगीत आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। सेन्टर में दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षको द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सेन्टर में मनोरंजन के टेलीविजन एवं खेलकूद के संसाधन उपलब्ध है। दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे कान की मशीन, व्हील चेयर, बेल किट, ब्लाइंड छड़ी इत्यादि निःशुल्क प्रदान किये जाते है।
        स्पॉन्सरशिप योजनान्तर्गत शासनादेशानुसार पात्रता की शर्तों को पूर्ण करने वाले दिव्यांग बच्चो को 4000/- रूपये मासिक धनराशि से लाभान्वित किया जाता है। झाँसी जनपद की सीमा के अन्तर्गत निवासरत ऐसे अभिभावक जिनके बच्चें की आयु 03 से 07 वर्ष के पुत्री/पुत्र दिव्यांग है, वह बचपन डे केयर सेन्टर के मोबाइल नं० 9140158653 पर सम्पर्क कर अपने दिव्यांग बच्चे का माह जुलाई तक रजिस्ट्रेशन/प्रवेश करा सकते है।
Jhansidarshan.in

You missed