मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पखवाडा का शुभारम्भ किया गया
———————–
झांसी: पोषण पखवाडा 2025, दिनांक 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक जनपद झांसी में मनाया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को ग्राम भोजला बडागांव ब्लाक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा किया गया।
पोषण पखवाडा की मुख्य थीम के बारे में जिला कार्यकम अधिकारी विपिन मेत्रेय द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बतायी गयी पोषण पखवाडा 2025 की थीम 1-“जीवन के प्रथम 1000 दिवस गर्भवस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम 02 वर्ष में विशेष रुप में ध्यान केंन्द्रित किया जाना”। 2- “लाभार्थी मॉडयूल का लोक प्रियकरण”। 3- “कुपोषण प्रबंधन के लिए मॉड्यूल का कियान्वयन”। 4- “बच्चों में मोटापे की रोकथाम के लिए स्वस्थ जीवनशैली पर आधारित है।
स्वास्थ विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का स्टॉल लगाया गया, जिसमें टीकाकरण, स्वास्थ जांच इत्यादि की गयी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टॉल में पोषाहार के निर्मित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की रेसिपी तैयार कर प्रर्दशन किया गया। गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया।
जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पोषण पखवाड़ा जनपद झांसी के सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों / ब्लाक स्तर पर 22 अप्रैल 2025 तक मनाया जायेगा।
मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर, प्रभारी चिकित्सा अधिक्षक बडागांव वैभव पुरोहित, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्र निरंजन एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।