उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु बैठक सम्पन्न
—————
आज “जनपद सिंचाई बन्धु झाँसी” के उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन विकास भवन, झाँसी के सभागार में किया गया। एजेण्डानुसार उपाध्यक्ष द्वारा झाँसी जनपद में सिचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी।
मा० उपाध्यक्ष “जनपद सिंचाई बन्धु मनमोहन सिंह के द्वारा बाढ़ काल से पूर्व गदूका नाले की सफाई कराये जाने की वांछना की गयी, साथ ही बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन की सभी योजनाओं से कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रमोद सिरौठिया, प्रतिनिधि श्रीमति रमा निरंजन, मा० एम०एल०सी०, झाँसी /ललितपुर/जालौन द्वारा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, ग्रामीण, मऊरानीपुर को आगामी बैठक में उपस्थित रहते हुये मऊरानीपुर क्षेत्र के कृषकों की समस्याओं के समाधान करने की वांछना की गयी।
महेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान मोर्चा, द्वारा बबीना ब्लाक के 15 ग्रामों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्मित परियोजना में प्रस्तावित सी०सी० लाईनिंग के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण सम्पादित कराये जाने की वांछना की गयी।
बैठक में अविनाश भार्गव, सुनील रिछारिया, राकेश कुमार साहू समेत विभिन्न कृषकों एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं बैठक के अन्त में श्री योगेश कुमार नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता झाँसी प्रखण्ड बेतवा नहर, झाँसी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कृषक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।
——————