महिलाओं ने विधि-विधान से की पूजा,गणगौर पूजा का भव्य आयोजन
झाँसी। जे. सी. आई. झांसी उड़ान द्वारा गणगौर पूजा का भव्य आयोजन विंग चेयर पर्सन निधि अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संगठन की सभी महिला सदस्यों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस आयोजन के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में श्रृंगार कर श्रद्धा और उत्साह के साथ माँ गौरी की पूजा की।
संस्था की प्रथम महिला श्रीमती दीप्ति गुप्ता ने कहा, “गणगौर पूजा नारी शक्ति और सुहागिनों के सौभाग्य का प्रतीक है। यह पर्व हमें प्रेम, समर्पण और शक्ति का संदेश देता है।” उन्होंने सभी महिलाओं को एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर कीर्ति अग्रवाल एंव मोना गुप्ता ने पुरस्कार वितरण किये ।
इस अवसर पर हेमा साहू, अर्चना गुप्ता, उज्जवला, स्नेहलता, जुही गुप्ता, प्राची गुप्ता सहित कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी को भाव-विभोर कर दिया।
अंत में, सभी महिलाओं ने मां गौरी से सुख, समृद्धि और परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए पूजा संपन्न की एंव विंग सेक्रेटरी मीना पुरवार ने आभार व्यक्त किया ।
8299493913