झांसी मंडल को ट्रैक मशीन शील्ड, इलेक्ट्रिक लोको शेड शील्ड, कारखाना दक्षता शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, सर्वश्रेष्ठ कारखाना राजभाषा शील्ड सिथौली कारखाने को एवं जनसंपर्क समग्र दक्षता शील्ड की गई प्रदान
न
दिनांक 01.04.2025 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2024 उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चन्द्र जोशी की अध्यक्षता एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन चेतना जोशी, अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा सहित अन्य मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस अवसर पर झांसी मंडल और झाँसी परिक्षेत्र 14रेल अधिकारी एवं कर्मचारी भी पुरस्कृत किए गए।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा झांसी मंडल को इलेक्ट्रिक लोको शेड शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, कार्य दक्षता शील्ड, ट्रैक मशीन शील्ड, जनसंपर्क समग्र दक्षता शील्ड, स्थापना कार्यों में सर्वोत्तम शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ ही खजुराहो रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। झांसी परिक्षेत्र में आने वाले कारखानों में झांसी कारखाना को कारखाना दक्षता शील्ड तथा सिथौली कारखाने को सर्वश्रेष्ठ कारखाना राजभाषा शील्ड प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाने वाले न्यूजलेटर ‘प्रत्यूष’ के 100वें अंक के उपलक्ष्य में प्रकाशित विशेषांक का विमोचन भी महाप्रबंधक द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि प्रत्यूष अपनी यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार करते हुए 100वें अंक तक पहुँच गया है। इसकी शुरुआत सितंबर 2008 में उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों के बीच संवाद और सूचना के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई थी। यह विशेषांक ‘प्रत्यूष’ के सफर, इसकी उपलब्धियों और उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख घटनाक्रम का संकलन है। इसमें इसके प्रवेशांक से लेकर अभी तक के सभी अंकों के प्रथम पृष्ठों सहित विशेष आयोजनों को समाहित किया गया है।
‘प्रत्यूष’ के विशेषांक में झांसी मंडल के जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो का भी उल्लेख किया गया है। वर्तमान में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई है। इसके साथ ही पूर्व में झांसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी के रुप में सेवाएं दे चुके ललित शर्मा, रामअवतार, रवि प्रकाश द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का भी उल्लेख किया गया है। मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रचार प्रसार में जनसंपर्क विभाग की अहम भूमिका रही है।
रेल कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि, रेल सप्ताह समारोह का आयोजन न केवल हमें अपना आकलन करने का अवसर देता है बल्कि इस अवसर पर अपने कार्य से रेलवे को उत्कृष्ट बनाने वाले रेल कर्मियों को चुनने व सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। हम विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन का आकलन करते हुए दक्षता शील्डों का भी निर्धारण विभिन्न मंडलों एवं कारखाना को इस विश्वास के साथ प्रदान करते हैं कि आने वाले दिनों में उनके कार्य और अधिक परिमार्जित एवं प्रभावी होंगे। सभी रेलकर्मियों के समग्र योगदान से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण उपलब्धियों अर्जित की गयी है। महाप्रबंधक महोदय द्वारा
उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियों द्वारा प्रयागराज में दिव्य महाकुम्भ का आयोजन में किए गए अथक प्रयासों की भी सराहना की गई।
रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन के ठहराव में वृद्धि की जा रही है। यह गाड़ी अब सूरत में भी रुकेगी।
प्रेस विज्ञप्ति -02
चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर सिग्नल प्रणाली विश्वसनीयता बढ़ाने हेतु डुअल डिटेक्शन प्रणाली एवं रस्टी रेल ट्रैक के प्रतिस्थापन का सफल कमीशनिंग
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.04. 2025 को चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर विश्वसनीयता सुधार हेतु डुअल डिटेक्शन प्रणाली एवं रस्टी रेल ट्रैक के प्रतिस्थापन का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया। इस नवीन प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:
1. CEL निर्मित (Multi Section Digital Axle Counter) (MSDAC) का इंस्टॉलेशन।
2. कुल MSDAC DP की संख्या – 11
3. कुल MSDAC ट्रैक सेक्शन – 04
4. रस्टी रेल ट्रैक की संख्या – 04
5. कुल LV बॉक्स – 02
6. एक्सल काउंटर ट्रैक फेल्योर की स्थिति में ट्रैक को रीसेट करने हेतु स्टेशन मास्टर (ASM) कक्ष में मैनुअल रिसेट बॉक्स की व्यवस्था।
7. ऑपरेटिंग एवं S&T स्टाफ को OEM द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस नवीन प्रणाली से ट्रैक की विश्वसनीयता में वृद्धि होगी, जिससे परिचालन सुरक्षा एवं दक्षता में महत्वपूर्ण सुधार होगा। उपरोक्त कार्य के सफल संस्थापन में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (समन्वय) नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) विष्णु शंकर गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (ब्रांच लाइन) कुमारी रश्मि गौतम द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया
प्रेस विज्ञप्ति -03
रेलवे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 02199/02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन के ठहराव में वृद्धि की जा रही है। यह गाड़ी अब सूरत में भी रुकेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से- 02199, On every Thursday, from 03.04.25 to 26.06.25 = 13 फेरे
बांद्रा ट. से -02200, On every Saturday, from 05.04.25 to 28.06.25 = 13 फेरे
गाड़ी संरचना -एसी तृतीय -6, एसएलआर/डी-1, एसएलआर-1, स्लीपर-5, सामान्य-4, एसी द्वितीय-1, इकॉनमी कोच-4 = 22
समय एवं ठहराव –
02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा ट. स्टेशन 02200 बांद्रा ट.-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
Arr. Dep. Arr. Dep.
(Thu) D. 1650 Virangna Lakshmibai Jhansi 0500 A.
1709 1711 Datia 0351 0353
1732 1734 Dabra 0315 0317
1830 1850 Gwalior jn. 0220 (Sun) 0240
2023 2025 Shivpuri 2313 2315
2210 2220 Guna [C] 2155 2205
2232 2234 Ruthiyai Junction 2058 2100
2310 2312 Chachura Binaganj 1958 2000
2343 2345 Biyavra Rajgarh 1930 1932
0305 (Fri) 0307 Maksi Junction 1800 1802
0350 0400 Ujjain Jn 1655 1710
0508 0510 Nagda Jn 1543 1545
0605 0615 Ratlam Jn 1430 1440
0739 0741 Dahod 1243 1245
0855 0857 Godhra Jn 1153 1155
1010 1020 Vadodara Jn [W] 1021 1031
1126 1128 Bharuch Jn 0919 0921
1225 1230 Surat 0832 0837
1228 1233 Udhna Jn 0815 0820
1338 1340 Vapi 0712 0714
1514 1517 Borivali 0530 0533
1610 A. (Fri) Bandra Terminus (Sat) D. 0510