• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक चन्द्रभान यादव ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र०, जवाहर भवन, लखनऊ

ByNeeraj sahu

Mar 29, 2025

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक चन्द्रभान यादव ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र०, जवाहर भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश में गेहूं क्रय सत्र 2025-26 हेतु शासन द्वारा निर्गत क्रय नीति के अनुरूप दिनांक 17 मार्च 2025 से कृषकों से गेहूं खरीद प्रारम्भ हो गई है। गेहूं क्रय में प्राप्त होने वाली शिकायतों के अनुश्रवण हेतु खरीद नियंत्रण कक्ष सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, झाँसी सम्भाग, झाँसी कार्यालय में स्थापित किया जाता है।
नियंत्रण कक्ष कार्य दिवस में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपराह्न 01 बजे तक कियाशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष में जितेन्द्र साहू, कनिष्ठ सहायक, कु० शालू सोनकर, विपणन सहायक व हरगोविन्द, गोदाम चौकीदार आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। खरीद नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0510-2452254 है।
सम्भागीय खाद्य नियंत्रक चन्द्रभान यादव ने सम्बंधित कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि खरीद नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली शिकायतों का नियमित रूप से ससमय निस्तारित करेंगें तथा शिकायत पंजिका में दैनिक रूप से शिकायतकर्ता का नाम, पता, मो० नं०, शिकायत का प्रकार / संक्षिप्त विवरण व निस्तारण की तिथि का उल्लेख करना भी सुनिश्चित करेंगें।
—————-

Jhansidarshan.in