————–
झांसी : सहायक निदेशक (सेवा०) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है जिसके तहत इजराइल/ जापान/जर्मनी में नर्सिंग, केयरगिवर, सहायक नर्स इत्यादि के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है, इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर नर्सिंग, केयरगिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इजराइल में पुरुष / महिला हेतु पदनाम-होम बेस्ड केयरगिवर शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु 25 से 45 वर्ष कुल पद-5000 वेतन-1,31,818 तथा जापान में पुरुष / महिला हेतु पदनाम-केयरगिवर शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु 20 से 27 वर्ष कुल पद-50 वेतन-1,16,976 एवं जर्मनी में पुरूष/महिला हेतु पदनाम-सहायक नर्स शैक्षिक योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा आयु-24 से 40 वर्ष कुल पद-250 वेतन 2,29,925 है।
इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। भर्ती हेतु पूर्ण विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है। सम्पूर्ण जानकारी टोल फ्री नं0- 155330 पर सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है या क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, झांसी में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी
प्राप्त कर सकते है।
झांसी : सहायक निदेशक (सेवा०) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है
