*पूर्व ग्राम प्रधान ने रोजदारों को कराया रोजा इफ्तार*
पूंछ शुक्रवार को कस्बा के जामा मस्जिद में अलविदा नवाज के बाद रोजेदारों को पूर्व ग्राम प्रधान रामकुमार यादव ने रोजा इफ्तार कराया। बताया जाता है कि रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह का रोजा रखते हैं पांचो वक्त की नमाज अदा कर देश के लिए अमन चैन की दुआ करते हैं। अलविदा नमाज के बाद सायंकाल पूर्व ग्राम प्रधान पूंछ रामकुमार यादव सहित हिंदू समुदाय के लोगों ने मिलकर मुस्लिम रोजेदारों को अलविदा नमाज की मुबारकबाद दी। एवं रोजा ईफ्तार कराया। हाफिज समशुल हसन, अहमद मास्टर, शाकिर खान, सिकंदर खान, महबूब खान, शेरू, सलमान, सुकरात ,सुलेमान, इस्लाम, यासीन के अलावा गोविंद सिंह यादव, अमरलाल साहू, बबलू यादव, अजय पाल सिंह, शीलू गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, नरेंद्र सविता ,दयाशंकर साहू, संतोष यादव, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।