• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*समाज सेवियों के द्वारा कराया गया रोजा इफ्तार 26 बे रोजे पर रोजेदारों ने की नमाज अता*

ByNeeraj sahu

Mar 28, 2025

समाज सेवियों के द्वारा कराया गया रोजा इफ्तार 26 बे रोजे पर रोजेदारों ने की नमाज अता

पूंछ झांसी जामा मस्जिद पूंछ में आज रमजान के पाक महीने के 26 बे रोजे की नमाज को रोजदारों के द्वारा अता की गई जिसमें हाफिज के द्वारा बताया गया कि कस्बा समेत क्षेत्र के रोजेदार इस पाक माह में समय पर मस्जिद में आकर नमाज को अता किया साथ ही आपसी भाई चारा एवं सौहार्द के लिए दुआ मांगी वही कस्बे के समाजसेवी संगठन के द्वारा रोजेदारों का रोजा इफ्तार कराया गया वही हाफिज शमशुल हसन ने बताया कि इस माहे रमजान में आज की नमाज एक अहम नमाज होती है जिसके शबेकद्र कहते हैं वही रोजा इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अता कर आपसी भाई चारा व देश में चैनों अमन की दुआ मांगी गई।

 रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in

You missed