समाज सेवियों के द्वारा कराया गया रोजा इफ्तार 26 बे रोजे पर रोजेदारों ने की नमाज अता
पूंछ झांसी जामा मस्जिद पूंछ में आज रमजान के पाक महीने के 26 बे रोजे की नमाज को रोजदारों के द्वारा अता की गई जिसमें हाफिज के द्वारा बताया गया कि कस्बा समेत क्षेत्र के रोजेदार इस पाक माह में समय पर मस्जिद में आकर नमाज को अता किया साथ ही आपसी भाई चारा एवं सौहार्द के लिए दुआ मांगी वही कस्बे के समाजसेवी संगठन के द्वारा रोजेदारों का रोजा इफ्तार कराया गया वही हाफिज शमशुल हसन ने बताया कि इस माहे रमजान में आज की नमाज एक अहम नमाज होती है जिसके शबेकद्र कहते हैं वही रोजा इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अता कर आपसी भाई चारा व देश में चैनों अमन की दुआ मांगी गई।