• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मंडल के उरई स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान, 164 अनियमित यात्री पकड़े गए

ByNeeraj sahu

Jan 4, 2025

झांसी मंडल के उरई स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान, 164 अनियमित यात्री पकड़े गए

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 04.01.25 को झांसी मंडल के उरई पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें गाड़ी संख्या 22537, 20104, 15066, 15024, 51803, 51804, 11123, 12591 की संघन जांच की गई । अभियान का उद्देश्य यात्रियों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करना और अनियमित यात्रा से रेलवे राजस्व को हो रही हानि पर रोकथाम लगाना रहा । इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 66 यात्रियों से कुल ₹.49150/- का जुर्माना वसूला गया तथा अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वाले 98 यात्रियों से ₹.48920/- जुर्माना स्वरुप वसूला गया। पूरे दिन चलाये गए इस अभियान में कुल 164 अनियमित यात्री पकड़े गए। जिनसे ₹.97070/- रेलवे राजस्व के रूप में वसूले गए।

इस अभियान में मुख्य योगदान मुख्य टिकट निरीक्षक अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, शैलेंद्र यादव, शमशेर खान, एसपी लाल, सोनू राय, एस सी वैश्य, ताज अब्बास, वैभव अग्रवाल, अभिजीत तोमर ने अहम भूमिका निभाई।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा का वक्तव्य यात्रियों से निवेदन है कि वे यात्रा के दौरान वैध टिकट के साथ यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करें। इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि रेलवे की सेवाओं को अधिक अनुशासित और प्रभावी बनाया जा सके।

Jhansidarshan.in