• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यादव समाज ब राय समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने बालो पर हो कार्यवाही जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव

ByNeeraj sahu

Jan 4, 2025

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को ज्ञापन दिया

यादव समाज ब राय समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने बालो पर हो कार्यवाही जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव

सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमे एक व्यक्ति जिसका नाम अंकित ठाकुर बताया जा रहा है
जो झांसी जनपद का रहने वाला है और बीजेपी का पदाधिकारी है
बह एक सरकारी कर्मचारी की मारपीट कर रहा है जिसका नाम मंगल चौकीदार बताया जा रहा है बह अनुसंधान एवं नियोजन खण्ड सिंचाई विभाग झांसी का कर्मचारी है

बीजेपी नेता अंकुर ठाकुर नाम के व्यक्ति ने सरकारी कर्मचारी मंगल चौकीदार को उसके ऑफिस में सभी कर्मचारियों के सामने ऑन ड्यूटी कर्मचारी को ऑफिस में घुसकर मारा और वह पूरी यादव समाज ब पूरी राय समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी व गाली गलौज कर रहा है

ऐसे लोग समाज के लिए बहुत घातक है और समाज में स्थापित शांति को भंग करने का प्रयतन कर रहा है
इस व्यक्ति का इस तरह से गाली देना यादव समाज को उकसाने के लिय किया गया कृतय है

श्री मान जी से निबेदन है सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को संज्ञान में लेकर उक्त व्यक्ति अंकित ठाकुर ब उसके साथियों के खिलाफ़ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें.

अन्यथा कि स्थिती में मजबूरन हम सभी लोगो को आंदोलन के लिय मजबूर होना पड़ेगा

Jhansidarshan.in