• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोंच स्लॉटर हाउस की रंगाई पुताई का मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन का रुख टेढ़ा

ByNeeraj sahu

Jan 4, 2025

कोंच स्लॉटर हाउस की रंगाई पुताई का मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन का रुख टेढ़ा

जालौन :० कोंच में पिछले तीस सालों से बंद पड़े स्लॉटर हाउस की रंगाई पुताई का मामला सुर्खियों में आने के बाद जालौन प्रशासन का रुख टेढ़ा हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने एक जांच टीम बना दी है, जो इस मामले की गहराई से जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। शनिवार को स्थानीय पुलिस और पालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शुरुआती जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शहर के बाहर 132 केबी बिजली घर से करीब आधा किलोमीटर इंटीरियर में स्थित नगरपालिका परिषद कोंच के स्लॉटर हाउस पर किसी ने रातोंरात रंगाई पुताई कराकर वाल राइटिंग भी करा डाली और पालिका को पता भी नहीं चला। जब यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी तो पालिका के हाथों के तोते उड़ गए। प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर सख्त रुख अख्तियार कर लिया। एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने मामले की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया है जो गहराई से इस पूरे प्रकरण की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी। इसी कड़ी में शनिवार की दोपहर कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय, मंडी चौकी प्रभारी नितीश कुमार एवं नगर पालिका परिषद कोंच ईओ पवन किशोर मौर्य व आरआई सुनील कुमार यादव स्लॉटर हाउस पहुंचे और शुरुआती पड़ताल की। अधिकारियों ने देखा कि पूरे स्लॉटर हाउस की अच्छे से साफ-सफाई कराई गई है और पीले रंग से उस इमारत की दीवारों पर पुताई कराकर बाकायदा वॉल राइटिंग भी कराई गई है। इसके अलावा एक कक्ष के दरवाजे पर डॉक्टर रूम भी लिखा गया है। शटर और डॉक्टर रूम में नए ताले भी पड़े हैं जिन्हें लेकर ईओ पवन किशोर मौर्य ने बताया कि ताले पालिका के नहीं हैं। उन्होंने कहा, इस शरारत को लेकर वह पुलिस में तहरीर देने वाले हैं। वहीं कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है तो फील्ड यूनिट को बुला कर फिंगर प्रिंट उठवाए जाएंगे और पता लगाया जाएगा कि ये कारस्तानी किसकी है। वहीं एसडीएम कोंच ज्योति सिंह का कहना है कि उन्होंने जांच टीम का गठन कर दिया है, जो अपना काम कर रही है। सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Jhansidarshan.in