• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश एवं निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण, ई-श्रम, योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कैम्प का आयोजन

ByNeeraj sahu

Jan 3, 2025

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश एवं निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण, ई-श्रम, योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बड़ा बाजार, सीपरी बाजार, शिवाजी नगर, सदर बाजार झांसी व मऊरानीपुर के लेबर अड्डों पर

कैम्प का आयोजन 04 जनवरी, 07 जनवरी, 08 जनवरी व 09 जनवरी 2025 को

झांसी: उप श्रम आयुक्त किरन मिश्रा ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम धौर्रा, जनपद ललितपुर में झांसी मण्डल के जनपद झांसी, ललितपुर एवं जालौन के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिये कक्षा-06 उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) पर अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा, जनपद ललितपुर में प्रवेश हेतु आॅलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हो सके।
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-06 व कक्षा-09 में प्रवेश एवं निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण, ई-श्रम, योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बड़ा बाजार, सीपरी बाजार, शिवाजी नगर, सदर बाजार झांसी व मऊरानीपुर के लेबर अड्डों पर कैम्प का आयोजन दिनांक 03 जनवरी, 04 जनवरी, 07 जनवरी, 08 जनवरी व 09 जनवरी 2025 को किया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैम्प हेतु भुवनेन्द्र दुबे कम्प्यूटर आपरेटर व खलील अहमद पी0सी0सी0 को बड़ा बाजार झांसी, पंकज नामदेव कम्प्यूटर आपरेटर व सौरभ गांचले अनुसेवक को सीपरी बाजार झांसी, रोहित श्रीवास्तव सहायक लेखाकार व मोहन पी0सी0सी0 को शिवाजी नगर झांसी, शेखर अवस्थी कम्प्यूटर आपरेटर व पूनम अब्राहम अनुसेवक को सदर बाजार झांसी, सुनील परमार प्रधान सहायक एवं रजनी पी0सी0सी0 को मऊरानीपुर के लेबर अड्डों हेतु नामित किया गया है।
उप श्रम आयुक्त ने निर्देश दिये कि कैम्प हेतु उक्त नामित कर्मचारी अनिवार्य रुप से सम्बन्धित लेबर अड्डे पर उपस्थित होकर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पात्र निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण/नवीनीकरण व अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

Jhansidarshan.in