मांस माफिया की 8 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की जालौन पुलिस ने
प्रभारी निरीक्षक कोंच अरुण कुमार राय कर रहे हैं मामले की विवेचना
जालौन :० पुलिस ने मांस माफिया की 8 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कोर्ट के आदेश पर जब्त कर ली है। एट टोल प्लाजा पर पकड़े गए मांस से लदे कंटेनर मामले की विवेचना कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय कर रहे हैं। उन्होंने ही यह कुर्की की कार्रवाई की है।
मामले के मुताबिक 21 दिसंबर 2023 को सर्किल के एट थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के समीप एक कंटेनर में भरकर ले जाए जा रहे 21,000 किलो संदिग्ध मांस की बरामदगी की थी। परीक्षण में उक्त मांस की पुष्टि गोमांस के रूप में हुई थी। मामले में थाना पुलिस ने अभियुक्त अतीक अहमद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मकान नंबर 18 निजामुद्दीन नई दिल्ली मूल निवासी सहसपुर जिला बिजनौर उप्र व उसके 5 अन्य साथी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं सहित गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की पूरी जांच कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को सौंपी गई थी। वहीं जिला मजिस्ट्रेट जालौन द्वारा अभियुक्तों की संपत्ति जब्तीकरण के लिए आदेश दिए जाने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्त अतीक अहमद की 8 करोड़ रुपये की संपत्ति का नई दिल्ली स्थित मकान का सत्यापन कराने के बाद 8 करोड़ कीमत की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की है। इससे पहले भी दो अन्य अभियुक्तों की सवा करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है कि अतीक के नाम दर्ज मकान उसके द्वारा अवैध कार्यों से कमाई गई दौलत से बनाया गया है जिसे जब्त कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले के जांच अधिकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा की गई इस कार्रवाई से निश्चित रूप से अपराधियों में भय का माहौल बना है और पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
अतीक की और भी संपत्तियों की जानकारी की जा रही है-एसपी,जालौन
इस पूरे प्रकरण में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि अतीक अहमद के दिल्ली स्थित मकान की कुर्की की कार्रवाई की गई है जिसकी कीमत आठ करोड़ से ज्यादा है। उसकी और भी संपत्तियों की जानकारी की जा रही है। अपराध कर्म से जो भी संपत्तियां अर्जित की गई होंगी उनके जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में अतीक गैंग के साथियों से भी अगस्त 2024 में सवा करोड़ की चल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।