कोंच नगर में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी, शराब दुकानदारों में मचा हड़कंप
जालौन के कोंच नगर में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज आबकारी निरीक्षक वी.के.सिंह ने गुरुवार को शराब की दुकानों पर छापेमारी की, जिससे शराब दुकानदारों में हड़कंप मच गया, इस दौरान आबकारी निरीक्षक कोंच वी के सिंह ने नगर में मौजूद देसी बीयर और अंग्रेजी,देशी शराब की दुकानों पर पहुंचकर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान जो भी कमियां नजर आई उसको लेकर सभी शराब दुकानदारों और सेल्समैनों को कड़ी निर्देश दिए हैं, कि नियमों का पालन करते हुए ही शराब की बिक्री की जाए और ओवररेटिंग ना की जाए अन्यथा संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही इस छापेमारी के पहले आबकारी निरीक्षक ने ग्राम बसोब और घुसिया स्थित शराब के ठिकानों पर छापेमारी की थी, लेकिन कुछ हाथ नही लगा था।