• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*फिर पहुंचे वन विभाग में कब्जा धारियों के घर आला अधिकारी विस्थापन के लिए जमीन की चिन्हित*

ByNeeraj sahu

Jan 1, 2025

फिर पहुंचे वन विभाग में कब्जा धारियों के घर आला अधिकारी विस्थापन के लिए जमीन की चिन्हित

 

पूँछ झाँसी थाना क्षेत्र के ग्राम परैछा से लगा हुआ गांव ढीमरपुरा में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला करीब एक दशक पुराना हो गया है जिसमे तहसील स्तर के केई अधिकारियों पर पूर्व में मामला भी दर्ज हो चुका है वही रास्ते का विवाद भी आम रहा है जिसमे ढीमरपुरा के निवासियों के द्वारा उक्त समस्या से निजात पाने की अपील की गई थी जिसमे आज बुधवार को राजस्व विभाग के तहसीलदार नायाब तहसीलदार सहित वन विभाग रामप्रकाश शुक्ला क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप रविकुल उप क्षेत्रीय वन अधिकारी,  राम आसरे उप क्षेत्रीय वन अधिकारी,  संतोष रजक वन दरोगा जयराम वनरक्षक आशीष दुबे वनरक्षक लालू वित प्रभारी बृजेंद्र हरिश्चंद्र राम शंकर राम प्रसाद कमोड राजेश मुकेश सुदेश आदि वनकर्मी के द्वारा लगातार चेतावनी देकर हटाया जा रहा था उक्त निवासी जिलाधिकारी महोदय की शरण में गए और रहने के लिए उचित स्थान की गुहार लगाईl 

जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी मोठ तहसीलदार मोठ नायब तहसीलदार मोठ द्वारा वन विभाग के साथ मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और उनको रहने हेतु अन्यत्र स्थान के लिए जमीन भी खोजी गई l उक्त लोग बिना किसी कागजात के जंगल में निवास कर रहे थे जिसके समाधान के लिए सिलारी गांव परेछा गांव गणेशपुरा गांव आदि में स्थान खोजा जा रहा है।

रिपोर्ट,दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in