फिर पहुंचे वन विभाग में कब्जा धारियों के घर आला अधिकारी विस्थापन के लिए जमीन की चिन्हित
पूँछ झाँसी थाना क्षेत्र के ग्राम परैछा से लगा हुआ गांव ढीमरपुरा में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला करीब एक दशक पुराना हो गया है जिसमे तहसील स्तर के केई अधिकारियों पर पूर्व में मामला भी दर्ज हो चुका है वही रास्ते का विवाद भी आम रहा है जिसमे ढीमरपुरा के निवासियों के द्वारा उक्त समस्या से निजात पाने की अपील की गई थी जिसमे आज बुधवार को राजस्व विभाग के तहसीलदार नायाब तहसीलदार सहित वन विभाग रामप्रकाश शुक्ला क्षेत्रीय वन अधिकारी संदीप रविकुल उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, राम आसरे उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, संतोष रजक वन दरोगा जयराम वनरक्षक आशीष दुबे वनरक्षक लालू वित प्रभारी बृजेंद्र हरिश्चंद्र राम शंकर राम प्रसाद कमोड राजेश मुकेश सुदेश आदि वनकर्मी के द्वारा लगातार चेतावनी देकर हटाया जा रहा था उक्त निवासी जिलाधिकारी महोदय की शरण में गए और रहने के लिए उचित स्थान की गुहार लगाईl
जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी मोठ तहसीलदार मोठ नायब तहसीलदार मोठ द्वारा वन विभाग के साथ मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और उनको रहने हेतु अन्यत्र स्थान के लिए जमीन भी खोजी गई l उक्त लोग बिना किसी कागजात के जंगल में निवास कर रहे थे जिसके समाधान के लिए सिलारी गांव परेछा गांव गणेशपुरा गांव आदि में स्थान खोजा जा रहा है।